ETV Bharat / state

नाबालिग से जबरन शादी करने का दबाव रहा सिरफिरा युवक, किशोरी ने पुलिस में की शिकायत, मामला दर्ज

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 6:41 PM IST

जयपुर के गांधीनगर थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की ने एक सिरफिरे के खिलाफ ​थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. नाबालिग का आरोप है कि युवक उसका पीछा करता है और शादी करने का दबाव बनाता है. उसने शादी करने को लेकर नाबालिग के परिजनों को भी धमकाया. इस पर नाबालिग ने परिजनों के साथ थाने पहुंच मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Minor filed case against youth who molested her and forced her to marry
नाबालिग से जबरन शादी करने का दबाव रहा सिरफिरा युवक, किशोरी ने पुलिस में की शिकायत, मामला दर्ज

जयपुर. राजधानी के गांधीनगर थाना इलाके में एक सिरफिरे युवक द्वारा एक नाबालिग किशोरी का पीछा कर अश्लील हरकत करने और शादी करने का दबाव बनाने व शादी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में 17 वर्षीय किशोरी ने गुरुवार रात गांधीनगर थाने में आफताब नाम के युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है. प्रकरण की जांच एसीपी गांधीनगर मनोज कुमार गुप्ता को सौंपी गई है. पुलिस ने बताया कि आफताब तकरीबन 1 महीने से किशोरी का पीछा कर रहा है और उस पर शादी करने का दबाव बना रहा है. आफताब ने किशोरी का इस कदर से जीना मुहाल कर दिया कि यदि किशोरी अपने घर से कुछ सामान लाने के लिए बाजार भी जाती, तो उसका पीछा करता और उसे जबरन पकड़कर अपने साथ ले जाने का प्रयास करता. जब किशोरी ने अपने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया, तो आफताब ने किशोरी को मोबाइल पर फोन व मैसेज कर भी धमकी देना शुरू कर दिया.

पढ़ें: सिरफिरे युवक का खूनी वारः अपनी शादी का कार्ड बांटने गई युवती पर किया तलवार से हमला, फिर खुद किया आत्महत्या

इस पर किशोरी ने कुछ दिनों पहले जब अपने परिवार के सदस्यों को आफताब की हरकतों के बारे में बताया तो परिवार के सदस्य आफताब को समझाने गए. इस दैरान आफताब ने किशोरी के परिजनों को भी धमकी दे डाली. आफताब ने कहा कि अगर किशोरी की कहीं और शादी करने की सोच भी ली, तो उसे जान से मार दूंगा. इस पर किशोरी के परिजन गुरुवार रात को किशोरी को गांधीनगर थाने लेकर पहुंचे और आफताब के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 504, 506, 354-डी, 387 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.