ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : कांग्रेस नेताओं को सताने लगी चिंता, खाचरियावास ने कहा - राजस्थान में आ चुकी है ईडी

author img

By

Published : May 23, 2023, 7:19 PM IST

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रदेश में ईडी की (ED Entry in Rajasthan) एंट्री को लेकर कहा है कि चुनाव में बीजेपी वाले ईडी, सीबीआई को बुलाते ही हैं.

Khachariawas Statement on ED Entry
राजस्थान में ईडी की एंट्री पर खाचरियावास का बयान

राजस्थान में ईडी की एंट्री पर खाचरियावास का बयान

जयपुर. प्रदेश में चुनाव से पहले ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की एंट्री को लेकर अब सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को सचिवालय में मीडिया से बात करते कहा कि ईडी को जो कार्रवाई करनी है वो करें, ताकि स्थितियां साफ हो जाएं. चुनाव में वैसे भी बीजेपी वाले ईडी सीबीआई को बुलाते ही हैं, इसमें दो राय नहीं है.

राजस्थान में ईडी की एंट्री : हाल ही में सचिवालय की योजना भवन में मिले करोड़ों रुपए के बाद गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर है. विपक्ष लगातार सरकार पर करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोप लगाते हुए ईडी से जांच की मांग कर रहा है. विपक्ष के इन आरोपों पर गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी वाले चुनाव में ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई को बुलाते ही हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में तो ईडी आ भी चुकी है. बीजेपी वाले मांग कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ईडी को पत्र लिखें, लेकिन मुख्यमंत्री के पत्र लिखने से ईडी आती है क्या ? चुनाव आने वाले हैं, भाजपा वाले ईडी को लाना चाहते हैं तो लाएं.

पढे़ं. Jaipur Yojana Bhawan Row : किरोड़ी लाल मीणा बोले- जांच में अगर मुख्यमंत्री का नाम नहीं आया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा

सचिवालय नहीं भाजपा मुख्यालय का करें घेराव : इससे पहले महंगाई राहत कैम्प के निरीक्षण के दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा की ओर से 7 जनू को भ्रष्टाचार को लेकर सचिवालय का घेराव किए जाने की घोषणा पर कहा कि उन्हें भाजपा मुख्यालय का घेराव करना चाहिए. कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले बीजेपी को देखना चाहिए कि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तो बीजेपी में है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस महंगाई खत्म करती है, लेकिन भाजपा महंगाई बढ़ाती है. जनता से जो वादे किए उन पर केंद्र की मोदी सरकार कहीं भी खरी नहीं उतरी. इनके जवाब देने के बजाय बीजेपी के नेता सिर्फ भाषण बाजी कर रहे हैं.

हिंदू-मुस्लिम का खेल भी अब खत्म : खाचरियावास ने हमला बोलते हुए कहा कि पहले वह (भाजपा) कहते थे काला धन लेकर आएंगे, देश में गरीबी मिटाएंगे. कहां गए 15 लाख और अच्छे दिन के वादे ? पीएम ने पहले 500 और 1000 ने नोट बंद किए, आज 2000 का नोट बंद कर रहे हैं. खाचरियावास ने कहा कि झूठी और पाखंडी केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों और नियत को अब जनता जान चुकी है. जनता इनके किसी भी तरह के बहकावे में नहीं आएगी, हिंदू-मुस्लिम का खेल भी अब खत्म हो गया है.

बीजेपी ने किया सचिवालय घेराव का ऐलान : बता दें कि सचिवालय से कुछ कदम दूरी पर योजना भवन की बेसमेंट में रखी अलमारी में मिली करोड़ों की नकदी और गोल्ड के बाद बीजेपी ने आईटी विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 7 जून को सचिवालय घेराव का ऐलान किया है. इसके साथ ही बीजेपी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि वह इस पूरे मामले की जांच के लिए ईडी को पत्र लिखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.