ETV Bharat / state

जयपुर : 'बहरूपिया विचित्र वेशभूषा एवं मॉडल' थीम पर रैली के माध्यम से बचाव का संदेश

author img

By

Published : Apr 22, 2021, 8:40 PM IST

गुरूवार को विशेष थीम 'कोरोना बहरूपिया विचित्र वेशभूषा एवं मॉडल' के माध्यम से रैली का आयोजन किया गया. 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया.

Latest news of Rajasthan,  Coronavirus update
रैली के माध्यम से बचाव का संदेश

जयपुर. कोविड-19 की दूसरी लहर में आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने और 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में गुरूवार को विशेष थीम 'कोरोना बहरूपिया विचित्र वेशभूषा एवं माॅडल' के माध्यम से रैली का आयोजन किया गया.

रैली में कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए स्थानीय विद्यालयों के कार्मिक, जनप्रतिनिधि, नगर निगम अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए. झोटवाड़ा परिक्षेत्र के सीआरसी क्षेत्र में स्थानीय विद्यालय से रैली शुरू होकर मुख्य बाजारों से होते हुए लालबाग चैराहा मुरलीपुरा स्कीम मुख्य बाजार से गुजरते हुए विद्यालय पर आकर समाप्त की गई. रैली में वार्ड नंबर 11 के पार्षद प्रतिनिधि सतपाल गजराज, नगर निगम जयपुर ग्रेटर मुरलीपुरा जोन के उपायुक्त संतोष कुमार गोयल, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी झोटवाड़ा शहर डाॅक्टर सरोज पूनियां, आरपी भूपेन्द्र शर्मा आदि सम्मिलित रहे.

Latest news of Rajasthan,  Coronavirus update
रैली के माध्यम से बचाव का संदेश

इसी क्रम में जयपुर पश्चिम क्षेत्र के विद्यालय राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्य विद्यालय गणगौरी बाजार के अंतर्गत गणगौरी बाजार क्षेत्र में रंगोली बनाई गई एवं विचित्र वेश भूषा और नुकड़ नाटक कार्यक्रम किए गए. कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि अनिल शर्मा और अरुण शर्मा उपस्थित रहे. इनके द्वारा जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरण किया गया.

ये भी पढ़ें: एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन ने अजमेर में किया पोस्टर का विमोचन

कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारी और नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश भी सम्मिलित हुए. इसी क्रम में सांगानेर परिक्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखपुरिया की प्रधानाचार्य सीमा पाराशर व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवपुर की प्रधानाचार्य अंजनी शर्मा के नेतृत्व में गोशाला चैराहा एवं रघुनाथपुरी विस्तार के सामने विचित्र वेशभूषा एवं मुखौटा पहनकर बहुरूपिया बनकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.