अच्छी खबर: मेगा जॉब फेयर अब एक नहीं, दो दिन होगा आयोजित, 27 हजार से अधिक ने कराए रजिस्ट्रेशन

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 9:13 PM IST

Mega Job fair in Jaipur from November 14, now it will be for 2 days

प्रदेश के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. गहलोत सरकार बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 14 नवंबर से को होने वाले मेगा जॉब फेयर को एक की जगह दो दिन का कर दिया (Mega Job fair in Jaipur from November 14) है. इसके लिए 27 हजार से अधिक युवक-युवतियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लिया है.

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार बेरोजगारों को एक छत के नीचे रोजगार उपलब्ध कराने जा रही है. इसके लिए 14 और 15 नवंबर को दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित (Mega Job fair in Jaipur from November 14) होगा. फेयर पहले एक दिन होने वाला था, लेकिन बेरोजगारों के बढ़ते उत्साह को देखते हुए इसे दो दिन करने का निर्णय लिया है.

दो दिन होगा फेयर: मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को शासन सचिवालय में जॉब फेयर की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. मुख्य सचिव ने जॉब फेयर के प्रति युवाओं के रूझान को देखते हुए इसके आयोजन का समय बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि रोजगार की तलाश में पहुंचने वाले युवाओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए. अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए तय समय और कम्पनी की सही जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि उन्हें आयोजन स्थल पर अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़े और व्यवस्था भी अच्छी तरह बनी रहे.

पढ़ें: Digifest Job Fair 2022 : अब तक 45 हजार से ज्यादा ने करवाया रजिस्ट्रेशन

27 हजार से अधिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव पीसी किशन ने बताया कि फेयर के प्रति युवाओं ने खासा उत्साह दिखाया है. अभी तक 27 हजार से अधिक युवक-युवतियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, जिसके अभी और बढ़ने की संभावना है. उन्होंने बताया कि फेयर में देशभर से निजी क्षेत्र की करीब 60 से अधिक नामी कंपनियां आएंगी, जो प्लेसमेंट के माध्यम से 10 हजार से अधिक युवाओं को जॉब देगी.

पढ़ें: कोटा में एक दिवसीय 'जॉब फेयर' का आयोजन

पहली बार क्यूआर कोड से आवेदन: कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेणु जयपाल ने बताया कि जॉब फेयर में आवेदन करने के लिए रोजगार विभाग की ओर से पहली बार क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया जा रहा है. विभाग ने एक क्यूआर कोड जारी किया है, जिसे स्कैन कर प्लेसमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं. आषार्थी अपनी योग्यता के साथ स्किल कोर्स, कार्य अनुभव एवं अन्य बेसिक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. उन्हें किस क्षेत्र में रोजगार चाहिए, यह विकल्प भी भरना होगा. इसके बाद फेयर में कंपनियों की ओर से अलग-अलग काउंटर लगाए जाएंगे, जहां बेरोजगारों का प्लेसमेंट होगा.

पढ़ें: Protest in Alwar: रोजगार विभाग के कार्यालय पर लटकाया ताला, कहा- कंपनियां स्थानीय युवाओं को नहीं दे रही रोजगार

60 से अधिक कंपनियां देंगी रोजगार: आयुक्त ने बताया कि मेगा जॉब फेयर में एग्रीकल्चर, अपैरल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रिटेल, ऑटोमोबाइल्स, बैंकिंग, फाइनेंस एंड इंश्योरेंस, लॉजिस्टिक, निर्माण, मैनेजमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप एंड प्रोफेशनल, हैल्थकेयर, आईटी, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी सहित 19 सेक्टर की 60 से अधिक कंपनियां 8वीं पास से लेकर, आईटीआई, स्नातक, एमबीए, बीटेक इत्यादि योग्यताधारी युवाओं का रोजगार के लिए चयन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.