ETV Bharat / state

ताई की हत्या कर शव के 10 टुकड़े करने का मामला: आरोपी पुलिस से बोला- अगर मेरी जगह आप होते तो क्या करते...?

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 10:51 PM IST

जयपुर में ताई की हत्या कर शव के टुकड़े करने के मामले में (Man chops aunt into 10 pieces in Jaipur) पुलिस आरोपी भतीजे से पूछताछ कर रही है. इस दौरान आरोपी की ओर से मिल रहे जवाब से पुलिस भी हैरान है. पुलिस के शव को ठिकाने लगाने को लेकर सवाल किया तो उल्टा उसने ही पुलिस से सवाल किया कि आप मेरी जगह होते तो क्या करते?

ताई की हत्या कर शव के 10 टुकड़े करने का मामला
ताई की हत्या कर शव के 10 टुकड़े करने का मामला

जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड से आईडिया (Man chops aunt into 10 pieces in Jaipur) लेकर अपनी ताई की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के मामले में आरोपी अनुज से लगातार पूछताछ जारी है. इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी अनुज के जवाब पुलिस को भी हैरान कर रहे हैं.

आरोपी के साथ बॉडी पार्ट तलाशने पहुंची पुलिस : डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि रविवार को (Shraddha like murder in Rajasthan) आरोपी अनुज को लेकर पुलिस टीम दिल्ली रोड स्थित सफेदा फार्म पहुंची थी. यहां पुलिस टीम ने वन विभाग चौकी तक मृतका सरोज शर्मा के शेष अंगों की तलाश की. लेकिन वहां कुछ नहीं मिला. वहीं आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है. आरोपी ने हत्या के बाद पहले चाकू से ही शरीर को टुकड़ों में काटने का प्रयास किया था. लेकिन असफल रहने पर वह बाजार से मार्बल कटर लेकर आया. वहीं पुलिस ने मार्बल कटर की दुकान की तस्दीक कर आरोपी अनुज के फुटेज भी बरामद किए हैं.

पढ़ें. श्रद्धा हत्याकांड से आइडिया लेकर ताई को लगाया ठिकाने, मार्बल कटर से 10 टुकड़ों में काटकर जंगल में गाड़ा

आरोपी ने पुलिस से ही किया सवाल : पुलिस उस समय अचंभित रह गई, जब आरोपी (Nephew Killed Aunt in Jaipur) अनुज ने शव को ठिकाने लगाने के बारे में पुलिस ने ही सवाल कर दिया. उसने पुलिस से पूछा कि आप लोग मेरी जगह होते तो क्या करते. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को उसके धार्मिक सिद्धांतों का हवाला देते हुए पूरी वारदात के बारे में पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि आरोपी वारदात के बाद नॉर्मल हो गया था. वह आराम से लोगों से बाते कर रहा था. वारदात के बाद उसके घर धार्मिक संगठन से जुड़े हुए दो व्यक्ति भी पहुंचे थे, जिनमें से एक व्यक्ति से रविवार को पुलिस ने पूछताछ की है. उसका कहना है कि जब वह घर पहुंचा तो अनुज बिलकुल नॉर्मल था. उसके हाव भाव से नहीं लगा कि उसने जघन्य अपराध को अंजाम दिया है. वहीं आरोपी के घर पर आए दूसरे व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया है, जिसे जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.

पढ़ें. जयपुर में महिला की हत्या के बाद के शव के 10 टुकड़े, खौफनाक वारदात में भतीजा ही निकला आरोपी

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि दिल्ली में कीर्तन में जाने की से मना करने पर भतीजे अनुज की ताई से खूब बहस हुई थी. ताई ने उसे कहा था कि तू किसी कर्म का नहीं है. इतना सुनते ही आरोपी ने आवेश में आ गया और हथौड़ा मारकर अपनी ताई की हत्या कर दी. इसके बाद मार्बल कटर से उसके शरीर के 10 टुकड़े कर उन्हें ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अलग-अलग जगहों से मृतका के शरीर के 8 टुकड़े बरामद कर लिए हैं. वहीं शेष टुकड़ों की तलाश की जा रही है. फ़िलहाल आरोपी अनुज तीन दिन की पुलिस रिमांड पर है. उससे पूछताछ की जारी है.

यह है पूरा मामला : विधाधर नगर इलाके स्थित लालपुरिया अपार्टमेंट में फ़्लैट संख्या टी-2 निवासी सरोज शर्मा (64) की 11 दिसंबर को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका सगा भतीजा अनुज शर्मा उर्फ अचिंत्य गोविंद दास ही निकला. आरोपी हरे कृष्णा, हरे राम मूवमेंट से जुड़ा हुआ है. ताई की टोका टोकी करने की आदत के चलते उसने हथौड़े से उसके सिर पर वार किया. इसके बाद शव को घसीट कर बाथरूम में ले गया. मार्बल कटर से शरीर के 10 टुकड़े कर जंगलों में फेंक दिए. इसके बाद हरिद्वार गंगा स्नान के लिए चला गया. परिजनों के संदेह के आधार पर मामले का खुलासा हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.