ETV Bharat / state

Man beaten to death in Jaipur: पुलिसकर्मी थाने में खेल रहे थे होली, अचानक शव लेकर पहुंचे लोग, ये है मामला

author img

By

Published : Mar 8, 2023, 5:01 PM IST

जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके में लेनदेन के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. मृतक का शव लेकर परिजन थाने पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

man beaten to death in Jaipur, family of the person protested at police station demanding arrest of accused
Man beaten to death in Jaipur: पुलिसकर्मी थाने में खेल रहे थे होली, अचानक शव लेकर पहुंचे लोग, ये है मामला

जयपुर. बजाज नगर थाना इलाके में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या के मामले में जल्द कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने बुधवार को बजाज नगर थाने के बाहर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बजाज नगर थाने में होली खेल रहे पुलिसकर्मियों में हडकंप मच गया. पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश की. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया. लोगों के थाने के बाहर से जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली.

एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश कुमार के अनुसार आपसी लेनदेन के चक्कर में गौतम नगर निवासी विनोद कुमार की हत्या कर दी गई. मृतक के बेटे का आरोपियों से विवाद था और आरोपियों ने विवाद के चलते विनोद की हत्या कर दी. फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज परिजनों के साथ स्थानीय लोग बजाज नगर थाने के बाहर जमा हो गए. मृतक के शव के साथ प्रदर्शन करने लगे.

पढ़ें: Dead Body Found in Well: कुएं में मिला पुजारी का शव, हत्या की आशंका

परिजनों से समझाइश करके जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. जानकारी के अनुसार बजाज नगर थाना इलाके के गौतम नगर में धुलंडी की देर शाम एक व्यक्ति की लोहे को रॉड से पीट-पीटकर गंभीर घायल कर दिया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है. मामले में 2 से 3 लोग अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई है.

पढ़ें: Alwar crime news: संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

इसी दौरान विधायक कालीचरण सराफ भी बजाज नगर थाने पहुंच गए और फरार चल रहे सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है. तीन दिन में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर सराफ ने विधानसभा के घेराव की चेतावनी दी. इसके साथ ही सराफ ने विरोध प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों से भी समझाइश की जिसके बाद सभी लोग अपने घरों की तरफ रवाना हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.