ETV Bharat / state

जयपुरिया अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर से 14.52 लाख की मशीन चोरी, मामला दर्ज

author img

By

Published : Dec 21, 2022, 1:36 PM IST

जयपुरिया अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर (Machine stolen from operation theater) से लाखों रुपए कीमत की एक मशीन चोरी हो गई. वहीं, घटना के सात दिन बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से थाने में उक्त मामले की शिकायत गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Machine stolen from operation theater
Machine stolen from operation theater

जयपुर. राजधानी के बताओ नगर थाना क्षेत्र स्थित जयपुरिया अस्पताल (Theft in jaipuria hospital) के ऑपरेशन थिएटर से 14.52 लाख रुपए की अत्याधुनिक मशीन चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मशीन चोरी होने के सात दिन बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. साथ ही बताया गया कि पहले अस्पताल प्रशासन अपने स्तर पर मशीन को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब मशीन अस्पताल परिसर में कहीं नहीं मिली, तब जाकर मंगलवार देर रात बजाज नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी धर्मवीर चौधरी ने बताया कि जयपुरिया अस्पताल के (14 lakh machine stolen from theater) अधीक्षक की ओर से हस्ताक्षर की गई शिकायत अस्पताल के वार्ड बॉय रवि सिंह ने पुलिस को दी है. जिस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ऑपरेशन थिएटर से लेकर अस्पताल परिसर और उससे संलग्न तमाम जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

इसे भी पढ़ें -जयपुरिया अस्पताल में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर से बदसलूकी, CCTV फुटेज में दिखी हकीकत!

14 दिसंबर को मिली चोरी की सूचना: पुलिस ने बताया कि जयपुरिया अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर इंचार्ज जयपाल यादव ने अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय में अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर नंबर 6 से 14.52 लाख रुपए की हार्मोनिक डिवाइस चोरी होने की सूचना दी. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने अपने स्तर (operation theater of Jaipuria Hospital) पर सभी संभावित जगहों पर पहले मशीन की तलाश की. लेकिन मशीन कहीं नहीं मिली. इसके बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ऑपरेशन थिएटर से मशीन चुराने की शिकायत की गई.

फिलहाल पुलिस उक्त मामले की जांच में जुटी है. बताया गया कि चोरी हुई मशीन जटिल सर्जरी प्रक्रिया के दौरान मरीज के टिशू को काटने और इलाज करने में इस्तेमाल होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.