ETV Bharat / state

सब्जी की आड़ में शराब तस्करी : CID ने पकड़वाई 9 लाख रुपए की अवैध शराब, एक तस्कर दबोचा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 5, 2023, 5:50 PM IST

Liquor Smuggling in Rajasthan, विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले ही शराब तस्करों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. शाहपुरा जिले में सब्जी की आड़ में शराब की तस्करी पर सीआईडी की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की है. एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.

सब्जी की आड़ में शराब तस्करी
सब्जी की आड़ में शराब तस्करी

जयपुर. विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए शराब तस्करों ने अवैध शराब की खेप इकठ्ठा करने लगे हैं. पुलिस भी ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने शाहपुरा जिले के रायला थाना इलाके में सब्जी की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है. एक पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी दबोचा है. जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 9 लाख रुपए है. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक पिकअप में भरे अवैध शराब के 75 कार्टन जब्त किए हैं. पिकअप को जब्त कर चौमूं निवासी अशोक कुमार जांगिड़ को गिरफ्तार किया है.

एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने गुरुवार को बताया कि क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम के कांस्टेबल नरेश कुमार को शराब तस्करी की जानकारी मिली थी. इस पर एक टीम का गठन कर सूचना पुख्ता की गई और टीम को रवाना किया गया. इस टीम ने रायला थानाधिकारी महावीर प्रसाद को सूचना दी और नाकाबंदी करवाई. इस दौरान गुलबपुरा की ओर से आ रही संदिग्ध पिकअप को रुकवाया गया. पिकअप की तलाशी के दौरान सब्जी की थैलियों के नीचे अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली. इनमें अलग-अलग ब्रांड के 75 कार्टन थे. पूछताछ में पिकअप चालक ने बताया कि वह पिकअप का मलिक है, जिसे गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें : Big Action Against Smuggling : राजस्थान के रतनपुर बॉर्डर पर पकड़ी 300 किलो चांदी और 24 लाख से ज्यादा कैश, दो तस्कर गिरफ्तार

रेनवाल के पास से लोड की थी शराब : अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपी ने बताया कि सीकर जिले के सुरेश और विनोद मीणा ने रेनवाल के पास जोबनेर रोड से उसकी गाड़ी में शराब जब्त की थी. इस पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अशोक कुमार जांगिड़ को गिरफ्तार किया गया है. सुरेश और विनोद की गिरफ्तारी के लिए एक टीम भेजी गई है. इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ व कांस्टेबल नरेश की अहम भूमिका रही. वहीं, हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, रविंद्र सिंह व कांस्टेबल सोहन देव ने तकनीकी रूप से सहयोग किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.