ETV Bharat / state

राजीव आवास योजना में खाली मकानों को हाउसिंग फॉर ऑल स्कीम के पात्रों को किया जाए आवंटित: कुलदीप नारायण

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 10:25 PM IST

आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुलदीप नारायण मंगलवार को जयपुर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने बगराना में राजीव आवास योजना का निरीक्षण किया. साथ ही जयपुर विकास प्राधिकरण और रुडसिको के अधिकारियों (Inspected Rajiv Awas Yojana in Jaipur) संग बैठक की.

Inspected Rajiv Awas Yojana in Jaipur
Inspected Rajiv Awas Yojana in Jaipur

जयपुर. अब राजीव आवास योजना में खाली पड़े मकानों को हाउसिंग फॉर ऑल स्कीम के पात्र लाभार्थियों को आवंटित किया जाए. ये बातें जयपुर दौरे पर आए आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुलदीप नारायण ने कहीं. उन्होंने राजीव आवास योजना के खाली पड़े मकानों को खंडहर होने से बचाने के लिए अधिकारियों को ये सुझाव दिया. आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुलदीप नारायण ने मंगलवार को जयपुर के पास बगराना में राजीव आवास योजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जयपुर विकास प्राधिकरण और रुडसिको के अधिकारियों से राजीव आवास योजना की जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को सुझाव दिया कि राजीव आवास योजना में खाली रहे मकानों को हाउसिंग फॉर ऑल स्कीम में पात्र लाभार्थियों को आवंटित कर उनके अपने घर के सपने को पूरा किया जाए.

वहीं, संयुक्त सचिव ने कहा कि योजना की शीघ्र क्रियान्विति पूरी की जाए, ताकि आम नागरिकों को योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ हो सके और आवंटन के बाद आवंटी अपने-अपने घरों में शिफ्ट हो सके. इस दौरान कुलदीप नारायण ने राजस्थान में प्रधानमंत्री आवासीय योजना में अपना घर बनाने वालों को बधाई दी. साथ ही उम्मीद जताई कि जिन लोगों ने अपने घर के लिए आवेदन किया है, उन्हें भी जल्द ही अपना घर मिलेगा.

इसे भी पढ़ें - जयपुर: राजीव आवास योजना के तहत बगराना कच्ची बस्ती में निर्मित आवासों का होगा आवंटन

इस दौरान उन्होंने सीएलटीसी मेंबर्स से फील्ड में जाकर लाभार्थी को मकान बनाने के लिए प्रेरित करने और हर दिन मॉनिटिरिंग करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि लाभार्थी ने प्रेरित होकर नींव के स्तर को पार कर लिया तो उसे अपना मकान बनाने में उत्साह बढ़ेगा. ऐसे में लाभार्थी को अपने मकान का सपना पूरा होने की उम्मीद जगेगी और वो ज्यादा आत्मविश्वास के साथ काम करेंगे. इस दौरान रुडसिको के परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार गर्ग, जीएम हाउसिंग (रुडसिको) महेशचंद्र गोयल, जेडीए अधिकारी अयूब खान भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.