ETV Bharat / state

Kite festival: जलमहल की पाल पर पतंग महोत्सव में देसी-विदेशी पर्यटकों ने पतंगबाजी संग लोक नृत्य का लिया आनंद

author img

By

Published : Jan 14, 2023, 3:58 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 10:57 PM IST

जयपुर में जलमहल की पाल पर काईट फेस्टिवल का आयोजन किया (Kite festival at Jal Mahal in Jaipur) गया. इस दौरान देसी-विदेशी पर्यटकों के मनोरंजन के लिए राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुती दी गई.

Kite festival at Jal Mahal in Jaipur, tourists enjoyed folk dance
Kite festival: जल महल की पाल पर पतंग महोत्सव में देसी-विदेशी पर्यटकों ने पतंगबाजी संग लोक नृत्य का लिया आनंद

जलमहल की पाल पर पतंग महोत्सव

जयपुर. मकर सक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से जलमहल की पाल पर काईट फेस्टिवल का आयोजन किया गया. काईट फेस्टिवल में देसी-विदेशी सैलानी बड़ी तादाद में जमकर पतंगबाजी का लुफ्त उठाने पहुंचे. सैलानियों ने पतंगबाजी के साथ पारंपरिक राजस्थानी व्यंजन पकौडियां, तिल के लड्डू, फीणी का भी स्वाद लिया. फेस्टिवल में पतंग प्रदर्शनी, पतंगबाजी प्रतियोगिता, फैंसी पतंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. सैलानी पतंगबाजी के दांव पेंच लड़ाते हुए लोक धुनों पर थिरकते नजर आए.

राजस्थानी लोक कलाकार भी फेस्टिवल में अपनी रंगारंग प्रस्तुति देकर सैलानियों को मंत्रमुग्ध करते नजर आए. पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर उपेंद्र सिंह शेखावत के मुताबिक पर्यटन विभाग की ओर से काईट फेस्टिवल का आयोजन किया गया. जिसमें पर्यटकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ पतंगबाजी रखी गई. महोत्सव को लेकर देसी-विदेशी पर्यटकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. पतंगोत्सव में जलमहल की पाल पर राजस्थानी लोकरंग भी बिखरे, वहीं सैलानियों में पतंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की होड़ सी नजर आई. उन्होंने तिल के लड्डू और फीणी का भी लुत्फ उठाया.

पढ़ें: Jaipur Kite Festival: जयपुर में पतंगबाजी है कौमी एकता की मिसाल, जानें लखनऊ कनेक्शन!

कोरोना के तीन साल बाद पतंग महोत्सव होने से देसी-विदेशी पर्यटकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पतंग उड़ाने के लिए विभाग की ओर से पतंग और डोर की भी उपलब्ध कराया गया. पर्यटन विभाग की ओर से पतंगबाजी को लेकर प्रतियोगिता भी कराई गई. पतंग प्रतियोगिता के साथ फैंसी पतंग उड़ाने की भी होड देखी गई. इस प्रतियोगिता में सबसे लंबी पतंग उड़ाने और पतंग काटने पर विभाग की ओर से सम्मानित भी किया जाता है.

पढ़ें: Makar Sankranti 2023: गुलाबी नगरी में पतंगबाजी, गूंजा वो काटा वो मारा का शोर

पतंग महोत्सव में पर्यटन विभाग की ओर से फैंसी पतगों की प्रदर्शनी लगाई गई, जो आकर्षक का केन्द्र रही. पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि विभिन्न फेस्टिवल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा मिले. इसके अंतर्गत पर्यटन विभाग की ओर से दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च में विभिन्न पर्यटन फेस्टिवल आयोजित किए जाते हैं. इससे जयपुर सहित प्रदेश में पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलता है.

भाजपा ने दिया संदेश: वहीं राजधानी में भाजपा नेताओं ने पतंगबाजी के साथ 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' और 'स्वच्छ भारत' का संदेश दिया. भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक और पूर्व पार्षद विक्रम सिंह तंवर ने जयपुर के जल महल के पास नन्हे-मुन्ने बच्चों को पतंग, फीणी और तिल के लड्डू बांटे. पतंगों के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ भारत का संदेश भी दिया. जलमहल के पास जय भारत जन चेतना मंच की ओर से पतंगों पर स्वच्छ जयपुर अपना जयपुर लिखकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया.

पढ़ें: Makar Sankranti 2023: तिल, खिचड़ी और 14 वस्तुओं का करें दान, बरसेगी सूर्य-शनि की कृपा

बच्चों को बांटी पतंगें: भाजपा के पूर्व पार्षद विक्रम सिंह तंवर ने बताया कि मकर सक्रांति के पावन पर्व पर स्वच्छ जयपुर और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्लोगन लिखकर पतंग उड़ाई है. इसी स्लोगन के साथ स्वच्छता और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए बच्चों को पतंगे बांटी गई है. इसके साथ ही मकर सक्रांति पर बच्चों को पतंग के साथ तिल के लड्डू भी बांटे. लोगों से अपील की गई है कि सभी स्वच्छता का भी ध्यान रखें और स्वयं की सुरक्षा और बेजुबान पक्षियों का ध्यान रखते हुए पतंगबाजी करें.

Last Updated : Jan 14, 2023, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.