ETV Bharat / state

जेईएन भर्ती पेपर लीक : तीन साल पुराने मामले में आरोपी को दबोचा, अब तक 20 गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2024, 12:38 PM IST

Paper Leak Case, जेईएन भर्ती पेपर लीक मामले में राजस्थान एटीएस-एसओजी ने बड़ी कार्रवाई की है. तीन साल पुराने मामले में पेपर लीक के आरोपी को धर दबोचा है. वहीं, अब तक इस मामले में 20 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

जेईएन भर्ती पेपर लीक
जेईएन भर्ती पेपर लीक

जयपुर. कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) भर्ती परीक्षा-2020 के पेपर लीक मामले में एटीएस-एसओजी ने एक वांछित आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की है. इस मामले में अब तक 20 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) भर्ती परीक्षा-2020 के पेपर लीक के मामले में तीन साल से वांछित आरोपी को एटीएस-एसओजी ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वह तीन साल से फरार चल रहा था. इस मामले में अब तक 20 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

पढ़ें : भजन सरकार की बड़ी 'परीक्षा', जयपुर में आज 3 घंटे इंटरनेट बंद

एटीएस-एसओजी के एडीजी वीके सिंह के अनुसार, 6 दिसंबर 2020 को आयोजित कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा का पर्चा परीक्षा से पहले लीक करने के संबंध में जयपुर के सांगानेर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसका अनुसंधान एसओजी द्वारा किया जा रहा है. इस मामले में फरार आरोपी यशपाल चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. वह जयपुर ग्रामीण जिले के भोजपुरा कलां (जोबनेर) का निवासी है.

पढ़ें : आरपीएससी की परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, नकल और पेपर लीक को रोकने के लिए खास इंतजाम

मुकेश बाना, बलवीर सुंडा से लिया था पेपर : उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यशपाल चौधरी ने जेईएन भर्ती परीक्षा-2020 का पेपर मुकेश बाना और बलवीर सुंडा से परीक्षा से पहले लिया था और यह पेपर उसने अभ्यर्थी को मुहैया करवाया था. उससे गहन पूछताछ जारी है. बलवीर और मुकेश को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में अब तक 20 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.