जयपुर. राजस्थान के चुनावी रण में जनता ने किसे समर्थन देकर सत्ता की चाबी सौंपी है, इसे लेकर राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के साथ ही आमजन में भी जबरदस्त उत्साह है. राजस्थान का ताज कौन पहनेगा, इसके लिए इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली हैं. प्रदेश की 199 विधानसभा सीटों के लिए 36 केंद्रों पर मतगणना प्रारंभ हो चुकी है.
प्रदेश में 2552 टेबल पर मतगणना जारी है. इसके लिए कुल 4,180 राउंड में वोटों की गिनती की जाएगी. प्रदेशभर में मतगणना के लिए 1121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है. जयपुर, जोधपुर और नागौर में दो-दो केंद्रों पर और शेष 30 निर्वाचन जिलों में एक-एक केंद्र पर वोटों की गिनती की जा रही है. ऐसे में कुल 36 केंद्रों पर मतगणना जारी है.
निर्वाचन आयोग की ओर से की गई व्यवस्था के अनुसार, मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा इंतजाम होंगे. अधिकृत पास-धारक व्यक्ति ही मतगणना केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे. मतगणना सेंटर पर हर विधानसभा सीट के लिए अलग मतगणना हॉल बनाया गया है, जहां पोस्टल बैलेट और ईवीएम से मतगणना के लिए टेबलें लगाई गई हैं.
पहले पोस्टल बैलेट फिर ईवीएम से गिनती : राजधानी जयपुर में राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों की मतगणना की जा रही है. सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई और सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई. इसके आधे घंटे बाद ईवीएम के वोट गिने जा रहे हैं. मतगणना के लिहाज से राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज के बाहर जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. इसके साथ ही यहां चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.