ETV Bharat / state

Jaipur, rajasthan Assembly Election Result 2023: थ्री लेयर सिक्योरिटी अरेंजमेंट के बीच जयपुर में मतगणना जारी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2023, 9:25 AM IST

Jaipur, Rajasthan vidhan sabha chunav assembly election Result 2023: राजस्थान में अगले पांच साल तक सत्ता की चाबी जनता ने किसे सौंपी है, इसका फैसला आज आ जाएगा. प्रदेश के 36 मतगणना केंद्र पर मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. जयपुर के कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज में जिले की 19 विधानसभा सीटों की मतगणना कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच की जा रही है.

Counting of votes begins in Jaipur
कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच मतगणना जारी

कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच मतगणना जारी

जयपुर. राजस्थान के चुनावी रण में जनता ने किसे समर्थन देकर सत्ता की चाबी सौंपी है, इसे लेकर राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के साथ ही आमजन में भी जबरदस्त उत्साह है. राजस्थान का ताज कौन पहनेगा, इसके लिए इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली हैं. प्रदेश की 199 विधानसभा सीटों के लिए 36 केंद्रों पर मतगणना प्रारंभ हो चुकी है.

प्रदेश में 2552 टेबल पर मतगणना जारी है. इसके लिए कुल 4,180 राउंड में वोटों की गिनती की जाएगी. प्रदेशभर में मतगणना के लिए 1121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है. जयपुर, जोधपुर और नागौर में दो-दो केंद्रों पर और शेष 30 निर्वाचन जिलों में एक-एक केंद्र पर वोटों की गिनती की जा रही है. ऐसे में कुल 36 केंद्रों पर मतगणना जारी है.

निर्वाचन आयोग की ओर से की गई व्यवस्था के अनुसार, मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा इंतजाम होंगे. अधिकृत पास-धारक व्यक्ति ही मतगणना केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे. मतगणना सेंटर पर हर विधानसभा सीट के लिए अलग मतगणना हॉल बनाया गया है, जहां पोस्टल बैलेट और ईवीएम से मतगणना के लिए टेबलें लगाई गई हैं.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election Result 2023 : गहलोत बोले- बहुमत के साथ कांग्रेस बनाएगी सरकार तो रंधावा ने कही ये बड़ी बात

पहले पोस्टल बैलेट फिर ईवीएम से गिनती : राजधानी जयपुर में राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों की मतगणना की जा रही है. सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई और सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई. इसके आधे घंटे बाद ईवीएम के वोट गिने जा रहे हैं. मतगणना के लिहाज से राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज के बाहर जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. इसके साथ ही यहां चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.