ETV Bharat / state

रामदेवरा मेले को लेकर रेलवे ने किया कई स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत

author img

By

Published : Aug 25, 2019, 1:40 PM IST

रामदेवरा मेले को लेकर रेलवे प्रशासन ने यात्री भार को देखते हुए स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया है. इसके लिए जोधपुर- रामदेवरा- जोधपुर, जोधपुर-पोकरण-जोधपुर, जोधपुर-मारवाड़- जोधपुर, लालगढ़- रामदेवरा -लालगढ़ के मध्य स्पेशल रेल सेवाएं संचालित की जा रही है.

railways started many special trains, जयपुर न्यूज, कई स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत

जयपुर. रामदेवरा मेले में जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने खुशखबरी दी है. रेलवे प्रशासन ने रामदेवरा में आयोजित वार्षिक मेले में यात्री भार को देखते हुए स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया है. इसके लिए जोधपुर- रामदेवरा- जोधपुर, जोधपुर-पोकरण-जोधपुर, जोधपुर-मारवाड़- जोधपुर, लालगढ़- रामदेवरा -लालगढ़ के मध्य स्पेशल रेल सेवाएं संचालित की जा रही है. रामदेवरा मेले पर स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन से मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी रहात मिलेगी.

रामदेवरा मेले को लेकर स्पेशल ट्रेन की शुरूआत

ये स्पेशल रेल होगी संचालित

*गाड़ी संख्या 04809 जोधपुर -रामदेवरा मेला स्पेशल 27 अगस्त से 15 सितंबर तक जोधपुर से 20:10 बजे रवाना होकर 00:05 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 04810 रामदेवरा- जोधपुर मेला स्पेशल 28 अगस्त से 16 सितंबर तक रामदेवरा से 00:30 बजे रवाना होकर 4:00 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

*गाड़ी संख्या 04813 जोधपुर- रामदेवरा मेला स्पेशल 27 अगस्त से 15 सितंबर तक जोधपुर से 12:30 बजे रवाना होकर 16:00 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 04814 रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 27 अगस्त से 15 सितंबर तक रामदेवरा से 16:30 बजे रवाना होकर 20:45 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

*गाड़ी संख्या 04807 जोधपुर -पोकरण मेला स्पेशल 24 अगस्त से 17 सितंबर तक जोधपुर से 8:20 बजे रवाना होकर 13:10 बजे पोकरण पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 04808 पोकरण जोधपुर मेला स्पेशल 24 अगस्त से 17 सितंबर तक पोकरण से 13:40 बजे रवाना होकर 17:50 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें- राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश की सीमाएं की गई सील...खुफिया एजेंसियों से मिले थे इनपुट

*गाड़ी संख्या 04811 जोधपुर -मारवाड़ मेला स्पेशल 27 अगस्त से 15 सितंबर तक जोधपुर से 4:25 बजे रवाना होकर 7:00 बजे मारवाड़ पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 04812 मारवाड़- जोधपुर मेला स्पेशल 27 अगस्त से 15 सितंबर तक मारवाड़ से 9:45 बजे रवाना होकर 11:50 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

*गाड़ी संख्या 04741 लालगढ़- रामदेवरा मेला स्पेशल 1 सितंबर से 10 सितंबर तक लालगढ़ से 18:30 बजे रवाना होकर 21:40 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 04742 रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल 1 सितंबर से 10 सितंबर तक रामदेवरा से 22:30 बजे रवाना होकर 1:30 बजे लालगढ़ पहुंचेगी.

Intro:जयपुर
एंकर- रामदेवरा मेले में जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने खुशखबरी दी है। रेलवे प्रशासन की ओर से रामदेवरा में आयोजित वार्षिक मेले में होने वाले यात्री भार को देखते हुए स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।


Body:रामदेवरा मेले के लिए जोधपुर- रामदेवरा- जोधपुर, जोधपुर-पोकरण-जोधपुर, जोधपुर-मारवाड़- जोधपुर, लालगढ़- रामदेवरा -लालगढ़ के मध्य स्पेशल रेल सेवाएं संचालित की जा रही है। रामदेवरा मेले पर स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन से मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधाएं मिलेंगी।
स्पेशल रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 04809 जोधपुर -रामदेवरा मेला स्पेशल 27 अगस्त से 15 सितंबर तक जोधपुर से 20:10 बजे रवाना होकर 00:05 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 04810 रामदेवरा- जोधपुर मेला स्पेशल 28 अगस्त से 16 सितंबर तक रामदेवरा से 00:30 बजे रवाना होकर 4:00 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
2. गाड़ी संख्या 04813 जोधपुर- रामदेवरा मेला स्पेशल 27 अगस्त से 15 सितंबर तक जोधपुर से 12:30 बजे रवाना होकर 16:00 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 04814 रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 27 अगस्त से 15 सितंबर तक रामदेवरा से 16:30 बजे रवाना होकर 20:45 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
3. गाड़ी संख्या 04807 जोधपुर -पोकरण मेला स्पेशल 24 अगस्त से 17 सितंबर तक जोधपुर से 8:20 बजे रवाना होकर 13:10 बजे पोकरण पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 04 808 पोकरण जोधपुर मेला स्पेशल 24 अगस्त से 17 सितंबर तक पोकरण से 13:40 बजे रवाना होकर 17:50 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
4. गाड़ी संख्या 04811 जोधपुर -मारवाड़ मेला स्पेशल 27 अगस्त से 15 सितंबर तक जोधपुर से 4:25 बजे रवाना होकर 7:00 बजे मारवाड़ पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 04812 मारवाड़- जोधपुर मेला स्पेशल 27 अगस्त से 15 सितंबर तक मारवाड़ से 9:45 बजे रवाना होकर 11:50 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
5. गाड़ी संख्या 04741 लालगढ़- रामदेवरा मेला स्पेशल 1 सितंबर से 10 सितंबर तक लालगढ़ से 18:30 बजे रवाना होकर 21:40 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 04742 रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल 1 सितंबर से 10 सितंबर तक रामदेवरा से 22:30 बजे रवाना होकर 1:30 बजे लालगढ़ पहुंचेगी।





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.