ETV Bharat / state

Jaipur Police Big Action : गैस रिफिलिंग के अवैध करोबार का पर्दाफाश, 203 गैस सिलेंडर, 2 पिकअप जब्त, 4 गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 8, 2023, 8:08 PM IST

जयपुर में अवैध रूप से जारी गैस रिफिलिंग के करोबार का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मौके से 203 गैस सिलेंडर, दो पिकअप को जब्त करने के साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

चाकसू (जयपुर). जिले की कोटखावदा पुलिस ने अवैध रूप से जारी गैस रिफिलिंग के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है. थाना प्रभारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से जारी गैस रिफिलिंग की सूचना पर पुलिस ने संबंधित ठिकाने पर छापेमारी की. साथ ही मौके पर रसद विभाग की टीम को बुलाकर 203 घरेलू और कॉमर्शियल सिलेंडर जब्त किए गए. वहीं, मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि कोटखावदा इलाके के बाढ़ मुरलीपुरा गांव के पास स्थित दरोगों की ढाणी में छाजूराम दरोगा के बाड़े में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी. इस पर शुक्रवार को दबिश दी गई. कार्रवाई के दौरान मौके से 203 घरेलू और कॉमर्शियल सिलेंडर मिले. इसके बाद रसद विभाग की टीम को वहां बुलाया गया और कार्रवाई की गई. वहीं, गैस सिलेंडर के इतर 180 बांसुरी और दो इलेक्ट्रॉनिक कांटे भी जब्त किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें - Big Action : अजमेर में गैस रिफिलिंग के बड़े खेल का पर्दाफाश, 68 सिलेंडर किए जब्त

चाकसू प्रवर्तन अधिकारी देवेंद्र कुमार आसेरी ने बताया कि कारखाने में मिले 203 घरेलू व कॉमर्शियल सिलेंडरो में करीब 14.98 किलो LPG गैस भरी हुई थी. वहीं, एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में गैस भरने के काम ली जाने वाली 180 बांसुरी, दो इलेक्ट्रॉनिक कांटे सहित दो पिकअप गाड़ियों को भी जब्त किया गया है. प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान मौके से इंडेन और एचपी के सिलेंडरों को सील करने के काम में इस्तेमाल होने वाले रेपर भी मिले हैं.

फिलहाल गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनके पास सिलेंडर के भंडार कैसे और किसके मार्फत पहुंचते थे. बताया गया कि आरोपियों के पास परिवहन सहित विस्फोटक के इस्तेमाल से संबंधित कोई लाइसेंस भी नहीं है. ऐसे में रसद विभाग के अधिकारियों ने चारों आरोपियों के खिलाफ कोटखावदा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.