ETV Bharat / state

वृद्ध दंपति की हत्या और लूट का खुलासा, पुलिस ने 36 घंटे के अंदर आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 8:29 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर की पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए महज 36 घंटों के अंदर ही बुजुर्ग दंपति की हत्या और लूट का खुलासा कर दिया है. चंदवाजी थाना पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक किशोर को निरुद्ध किया गया है.

jaipur crime news
पुलिस ने 36 घंटे के अंदर आरोपियों को किया गिरफ्तार

वृद्ध दंपति की हत्या और लूट का खुलासा

जयपुर. राजधानी जयपुर की चंदवाजी थाना पुलिस ने बुजुर्ग दंपति की हत्या की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 36 घंटे के अंदर ही वृद्ध दंपत्ति की हत्या और डकैती की वारदात का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक किशोर को निरुद्ध किया गया है. आरोपियों ने नकदी और जेवरात लूटने के लिए वृद्ध दंपति की हत्या की थी. आरोपी वारदात के 15 दिन पहले से ही लगातार रेकी कर रहे थे. 25 अप्रैल को हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. गुरुवार को पुलिस ने आरोपी सोल्जर, मनीष, आजाद बुनकर, नरेंद्र, रोहित को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेः Jaipur Crime News: वृद्ध दंपती की हत्या, परिजनों ने पहले शव लेने से किया इंकार, मांगों पर सहमति के बाद हुए राजी

पुलिस ने किया था स्पेशल टीम का गठनः एडिशनल एसपी धर्मेंद्र यादव के मुताबिक 25 अप्रैल को सूचना मिली थी कि चंदवाजी इलाके की अचरोल में एक वृद्ध दंपत्ति का शव घर में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते चंदवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. मृतक की पहचान कजोड़ मल और मनभरी देवी के रूप में हुई. 25 अप्रैल की शाम को बुजुर्ग दंपति घर में अकेले ही थे. परिजन घर पहुंचे तो गेट के अंदर से कुंडी लगी हुई थी. मकान के पीछे जाकर देखा तो दोनों बुजुर्ग बंधे हुए दिखाई दिए मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था और हाथ पैर भी बंधे हुए थे. अंदर जाकर देखा तो बुजुर्ग महिला के मुंह पर तकिया भी रखा हुआ था. घर में अलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरा हुआ था. तालों की चाबिया भी नीचे पड़ी हुईं थीं. घर में नकदी और जेवरात गायब मिले. हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया. एफएसएल और डॉग स्क्वाएड टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए थे.

ये भी पढ़ेः Dholpur News : संदिग्ध अवस्था में मिला शव, दोस्त लगन टीके में बुलाकर ले गया था

बदमाशों ने 15 दिन तक लगातार की थी रेकीः डीएसपी शिवकुमार भारद्वाज के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन करके जांच पड़ताल शुरू की गई थी. 36 घंटे में ही पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश करते हुए हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों को पता था कि वृद्ध दंपति के पास लाखों रुपए नकदी होने की आशंका है. आरोपियों ने योजना बनाकर 15 दिन तक लगातार रेकी की थी. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से वृद्ध दंपति के मकान में घुसकर हाथ पैर बांध दिए और मुंह दबाकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद अलमारी को तोड़कर उसमें रखी नकदी और जेवरात लूटकर आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकदी और जेवरात बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. आरोपियो से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.