ETV Bharat / state

Bank Robbery attempt : मैनेजर पर पिस्टल ताने खड़े थे बदमाश, दो बैंक कर्मियों की सूझबूझ से लूट की कोशिश नाकाम

author img

By

Published : Jul 8, 2023, 4:58 PM IST

जयपुर में दिनदहाड़े लूट के इरादे से नकाबपोश बदमाश बैंक में घुस (Bank Robbery attempt) गए. इस दौरान बैंक के दो कर्मियों की सूझबूझ और बहादुरी से बैंक लूट की कोशिश नाकाम हो गई और बदमाश फरार हो गए.

Bank Robbery attempt failed
Bank Robbery attempt failed

बैंक लूटने की नाकाम कोशिश

जयपुर. राजधानी जयपुर के फुलेरा इलाके में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में गन दिखाकर दिनदहाड़े बैंक लूटने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. बैंक में अस्थाई कर्मचारी की सूझबूझ और सतर्कता से लूट की कोशिश नाकाम हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. अस्थाई बैंक कर्मियों की बहादुरी के लिए जयपुर ग्रामीण एसपी ने सराहना की है.

जयपुर ग्रामीण एसपी राजीव पचार के मुताबिक शुक्रवार को दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाश बैंक में घुस आए और मैनेजर को गन दिखाकर बैंक लूटने की कोशिश की. इस दौरान अस्थाई कर्मी नोरती देवी और बैंक बॉय मुस्तफा ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों बदमाशों का मुकाबला किया. अस्थाई कर्मियों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो फरार हो गए. काफी दूर तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ पाए. दोनों की सूझबूझ से बैंक लूट की वारदात नाकाम हो गई.

पढ़ें. चाकू लिए बदमाश से भिड़ गईं बैंक मैनेजर, फिर देखिए क्या हुआ

पढ़ें. बदमाश से भिड़ने वाली बैंक मैनेजर ने बयां किया मंजर, कहा- थोड़ा डरी, लेकिन साहस कर बदमाश का सामना किया और उसे दबोच लिया

बैंक मैनेजर नवनीत माकन ने बैंक के उच्च अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही सांभर उप पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी सुथार, दूदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. बैंक और आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाली जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. जल्द उनको गिरफ्तार किया जाएगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.