ETV Bharat / state

एसीबी ने रेलवे के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 19, 2023, 9:08 PM IST

एसीबी टीम ने बुधवार को रेलवे के मुख्य स्वास्थ्य (chief health inspector taking brib) निरीक्षक को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

Jaipur ACB team arrested,  arrested railway chief health inspector
40 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार.

जयपुर. राजस्थान एसीबी लगातार एक के बाद एक घूसखोरों के खिलाफ शिकंजा कस रही है. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अनुसंधान यूनिट ने उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विकास कुमार मीणा को परिवादी से 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी के मुताबिक एसीबी की जयपुर यूनिट को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी. शिकायत में बताया कि आरोपी की बांदीकुई पोस्टिंग के दौरान किए गए कार्यों के बकाया बिलों को पास करवाने की एवज में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विकास कुमार मीणा की ओर से 50 हजार रुपए रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है. शिकायत पर एसीबी के उपमहानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया.

पढ़ेंः Rajasthan : 18.5 लाख की रिश्वत लेते राज्य घुमंतू जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सहित 4 गिरफ्तार, भाजपा ने घेरा, डोटासरा ने दी सफाई

पुलिस इंस्पेक्टर रघुवीर शरण की ओर से ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए रेलवे के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विकास कुमार मीणा को जयपुर में परिवादी से 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. एसीबी के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी के आवास और ठिकानों पर तलाशी जा रही है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करके अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.