ETV Bharat / state

Jagte Raho: मोबाइल एप से झटपट मिलने वाला लोन पड़ सकता है भारी, फ्रॉड से बचने के लिए रखें ये सावधानी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2023, 7:21 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 8:20 PM IST

मोबाइल एप से झटपट ही लोन लेने का चक्कर भारी पड़ सकता है. ऐसे गिरोह न केवल ऊंची ब्याज दर वसूल करते हैं. बल्कि किस्त भरने में देरी होने पर परिजनों को कॉल कर धमकाते हैं. यही नहीं कई बार अश्लील फोटो परिजनों और परिचितों को भेजकर ब्लैकमेल भी करने के मामले सामने आते हैं. क्या सावधानी रखकर ऐसे गिरोहों से बच सकते हैं. जानिए इस रिपोर्ट में.

Cyber Fraud
Cyber Fraud

जयपुर. मोबाइल एप के जरिए झटपट लोन लेने के फेर में भोले-भाले लोग कई बार अनजाने में अपनी निजी जानकारी का सौदा कर बैठते हैं. कई बार ऐसे गिरोह के चंगुल में फंसकर रुपए और इज्जत गंवाने के लिए भी लोगों को मजबूर होना पड़ता है. ऑनलाइन लोन के जरिए साइबर फ्रॉड का एक नया तरीका इन दिनों देखने को मिल रहा है, जिसमें झटपट लोन देने के नाम पर बदमाश लोगों को अपना निशाना बनाते हैं. इसके बाद शुरू होता है ठगी और ब्लैकमेलिंग का खेल.

लोन और ब्लैकमेलिंग के लिए अलग बैंक अकाउंट : पिछले दिनों झालावाड़ पुलिस ने लोन एप से लोन देकर साइबर ठगी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इनसे पूछताछ में सामने आया कि ये सोशल मीडिया पर लुभावने ऑफर देकर लोगों को चंगुल में फंसाते हैं. पूरी राशि चुकाने के बाद ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलते थे. बैंक लोन की किस्त और ब्लैकमेलिंग की रकम जमा करवाने के लिए अलग-अलग बैंक खाते काम में लेते थे.

Cyber Fraud in Rajasthan
ऐसे रखें सावधानी

कमीशन लेकर बेचते हैं बैंक खाते : झालावाड़ पुलिस की पड़ताल में यह भी सामने आया है कि ऐसे शातिर बदमाश वारदात के लिए जो बैंक खाते काम में लेते हैं. वो भी उनके खुद के नहीं होते, बल्कि ऐसे खाते फर्जी तरीके से उनके गिरोह से जुड़ा कोई दूसरा ठग खुलवाता है और कमीशन लेकर बैंक अकाउंट की डिटेल और संबंधित दस्तावेज ठगी करने वाले गिरोह को मुहैया करवाया जाता है.

केस 01 : लोन की पूरी राशि चुकाने के बाद भी प्रताड़ना : झोटवाड़ा थाने में पिछले दिनों ऐसा ही एक मामला सामने आया था. एक व्यक्ति ने लोन एप के जरिए 17 हजार रुपए का लोन लिया था. पूरी रकम चुकाने के बाद उससे और रुपए मांगे गए. इसके बाद परिजनों को कॉल कर धमकाने का सिलसिला शुरू हुआ. फिर परिजनों और परिचितों को अश्लील फोटो भेजी गई और ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपए वसूल लिए. इस मामले की जांच चल रही है.

पढ़ें. Special : देश में सबसे ज्यादा साइबर अपराध मेवात से, राजस्थान में भरतपुर अव्वल, लगाम कसने के लिए साइबर वॉलिंटियर्स की मदद लेगी पुलिस

केस 02 : पांच हजार रुपए का लोन लेकर फंसी स्टूडेंट : जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रही एक स्टूडेंट ने लोन एप के जरिए 5 हजार रुपए का लोन लिया और तय समय में सात हजार रुपए चुका भी दिए. इसके बाद भी परिजनों को कॉल कर धमकाया और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी गई.

पढ़ें. cyber crime in rajasthan: राजस्थान के स्कूल-कॉलेजों में बनेंगे साइबर क्लब, स्टूडेंट्स को साइबर क्राइम से बचने के सिखाएंगे गुर

आर्थिक नुकसान के साथ प्रताड़ना और ब्लैकमेलिंग : साइबर एक्सपर्ट सचिन शर्मा का कहना है कि संचार तकनीक के बढ़ते प्रयोग, कम समय में लोन लेने के बढ़ते चलन और पर्याप्त जागरूकता के अभाव में लोग ऐसे शातिर बदमाशों के चंगुल में फंस जाते हैं. इसमें ज्यादा ब्याज भरना पड़ता है, जिससे आर्थिक नुकसान तो होता ही है, साथ ही समय पर किस्त नहीं भरने पर प्रताड़ना और ब्लैकमेलिंग का शिकार भी होना पड़ता है. ऐसे मामलों में ठगी का शिकार व्यक्ति कई बार तो शिकायत भी दर्ज नहीं करवा पाता है. ऐसे में जरूरी है कि पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करवाए ताकि ऐसे लोगों को सबक मिल सके.

इस तरह कर सकते हैं शिकायत : डीजी (साइबर क्राइम और तकनीकी सेवाएं) रवि प्रकाश मेहरड़ा का कहना है कि किसी भी तरह के साइबर अपराध का शिकार होने पर पीड़ित व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है. इसके अलावा ब्लैकमेलिंग या प्रताड़ना का शिकार पीड़ित संबंधित थाने में भी शिकायत दर्ज करवा सकता है.

Last Updated : Sep 5, 2023, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.