Big News : उपेन यादव गिरफ्तार, ये है पूरा मामला...

author img

By

Published : Nov 20, 2022, 9:31 PM IST

Upen Yadav

जमीनों के फर्जी पट्टे जारी करने के प्रकरण में बेरोजगार एकीकृत महासंघ का प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव को (Upen Yadav Arrested) पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उपेन यादव को शनिवार के दिन सरदारशहर से हिरासत में लेकर जयपुर लाया गया था.

जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव को (Issue of Fake Lease of Land) श्याम नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले में आरोपी उपेन यादव के भाई मुख्य आरोपी मुकेश यादव को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. फिलहाल, वह जेल से जमानत पर बाहर है.

श्याम नगर थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उपेन यादव (Federation President Upen Yadav) राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ का प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. आरोपी फिलहाल त्रिवेणी नगर स्थित मकान संख्या ए-341 में रहता है. उपेन यादव को शनिवार सरदारशहर से हिरासत में लेकर जयपुर लाया गया था, जिसे आज गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें : उपचुनाव के एलान के साथ ही बेरोजगारों ने सरकार को चेताया, अब चूरू में खोलेंगे मोर्चा

यह है मामला : गौरतलब है कि मुख्य आरोपी मुकेश यादव ने जेडीए में फर्जी दस्तावेज पेश कर पार्श्वनाथ कॉलोनी में स्थित 320-320 वर्ग गज के प्लॉट के पट्टे जारी करवा लिए थे. इस षड्यंत्र में आरोपी उपेन यादव का भी सहयोग रहा. उसने जेडीए के बंध पत्रों पर अपने साइन किए थे. साल 2016 में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें उसी समय मुकेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि आरोपी उपेन को अब गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जेडीए में आरोपियों के फर्जी पट्टों को निरस्त करने की कार्रवाई शुरू की है. फिलहाल, अब उपेन यादव को गिरफ्तार करने के बाद उससे प्रकरण में पूछताछ की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.