ETV Bharat / state

IPL T20: आज पिंक सिटी पर चढ़ेगा क्रिकेट का खुमार, जाम के झाम से बचने को ये रूट होंगे कारगर

author img

By

Published : May 5, 2023, 6:38 AM IST

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज शाम साढ़े 7 बजे से राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच टी-20 क्रिकेट का मुकाबला होगा. इस दौरान स्टेडियम के आसपास के इलाकों में ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस ने खास प्लान तैयार (Rajasthan Royals Vs Gujarat Titans) किया है.

IPL T20 Cricket Match
IPL T20 Cricket Match

जयपुर. गुलाबी नगरी पर आज क्रिकेट का खुमार चढ़ेगा. यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल T20 क्रिकेट का मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शकों के साथ ही वीआईपी और अतिथि भी पहुंचेंगे. ऐसे में स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर यातायात नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं.

डीसीपी (ट्रैफिक) प्रह्लाद सिंह कृष्णिया ने बताया कि यूनिवर्सिटी गेट की ओर से यूनिवर्सिटी मोड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को जनता स्टोर से डायवर्ट कर निकाला जाएगा. टोंक रोड पर सामान्य यातायात को गांधीनगर मोड़ से गांधी सर्किल की तरफ और आरबीआई कट से गणेश मंदिर तक डायवर्ट किया जाएगा. इसी तरह जेडीए चौराहा से रामबाग चौराहा की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को जेडीए चौराहा से गांधी सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. वाहनों का अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में स्टेच्यू सर्किल की तरफ से पोलो सर्किल की तरफ आने वाले यातायात को स्टेच्यू सर्किल से डायवर्ट कर समानांतर मार्गों से निकाला जाएगा. हालांकि, इन सभी रास्तों से मैच देखने के लिए एसएमएस स्टेडियम आने वाले वाहनों को आने दिया जाएगा. इसी तरह पंकज सिंघवी मार्ग से विधानसभा तिराहा के बीच संचालित होने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानांतर मार्गों से निकाला जाएगा.

इसे भी पढ़ें - RR VS CSK : जयपुर में MS धोनी की एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखे फैन्स

रोडवेज बसें चौमूं हाउस सर्किल से गुजरेंगी - क्रिकेट मैच के दौरान रोडवेज बसों का आवागमन नारायण सिंह तिराहा, पृथ्वीराज टी पॉइंट, पृथ्वीराज रोड, स्टेच्यू सर्किल से होते हुए चौमू हाउस की तरफ से होगा. क्रिकेट मैच के दौरान गांधीनगर मोड से नारायण सिंह तिराहा तक, रामबाग सर्किल से 22 गोदाम सर्किल तक, स्टेच्यू सर्किल से विधानसभा तिराहा तक, विधानसभा तिराहा से फ्रूट मंडी कट तक और पंकज सिंघवी मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी. क्रिकेट में समाप्त होने तक जयपुर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा.

मैच में आने वाले दर्शकों के लिए ये होगी पार्किंग व्यवस्था - मैच देखने आने वाले वीआईपी अतिथियों के वाहनों की पार्किंग स्टेडियम के अंदर ही साउथ ब्लॉक में की जाएगी. दक्षिणी गेट से प्रवेश करने वाले पासधारी वाहनों की पार्किंग फुटबॉल ग्राउंड में होगी. पूर्वी द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग सुबोध स्कूल-कॉलेज ग्राउंड में होगी. जबकि उत्तरी द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड पर निर्धारित पार्किंग स्थल पर होगी. पश्चिमी द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग अमरूदों के बाग ग्राउंड पर निर्धारित पार्किंग में करवाई जाएगी. क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद अमरूदों के बाग ग्राउंड में पार्क वाहनों की निकासी कठपुतली नगर रोड की तरफ से होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.