ETV Bharat / state

आमेर में निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा को दिया समर्थन, सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने थामा 'कमल' का दामन

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 23, 2023, 8:53 AM IST

Independents gave support to BJP in Amer
निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा को दिया समर्थन

जयपुर की आमेर विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा ने भाजपा को समर्थन दे दिया. साथ ही क्षेत्र में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा है.

निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा को दिया समर्थन

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार अंतिम चरण में है. सभी प्रत्याशी अपनी जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. आमेर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा ने भाजपा प्रत्याशी डॉ. सतीश पूनिया को समर्थन दे दिया है. बुधवार को मुरारी लाल मीणा ने भाजपा में शामिल होकर सतीश पूनिया के समर्थन में कहा कि आमेर से लेकर पूरे प्रदेश में भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी. साथ ही जगन्नाथपुरा-उदयपुरिया गांव में जगदीश भूमला समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा में शामिल होकर भाजपा को जीताने का संकल्प लिया है. सतीश पूनिया ने इन्हें दुपट्टा पहनाकर भाजपा में शामिल करवाया. ऐसे में आमेर में कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.

विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष और आमेर से भाजपा प्रत्याशी सतीश पूनिया ने कहा कि मुरारी लाल मीणा और जगदीश भूमला के भाजपा परिवार में शामिल होने से भाजपा और मुझे बहुत ताकत और ऊर्जा मिली है. निर्दलीय प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा अपने समर्थकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितैषी नीतियों और राष्ट्रवाद की विचारधारा से प्रेरित होकर भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा सरकार बनने पर आमेर के विकास को नई मजबूती देते हुए सभी समाजों के सम्मान और स्वाभिमान को आगे बढ़ाएंगे. साथ ही सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए हैं. सभी ने एकजुटता से आमेर में भाजपा को जीताकर कमल खिलाने का संकल्प लिया है.

रिकॉर्ड तोड़ वोटों से होगी जीत : मुरारी लाल मीणा ने कहा कि इस बार आमेर में बीजेपी जीत का नया इतिहास बनाएगी. रिकॉर्ड तोड़ वोटों से आमेर में भाजपा की जीत होगी. आमेर से लेकर पूरे राजस्थान में भाजपा भारी बहुमत से जीतकर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी, जिसमें आमेर का महत्वपूर्ण स्थान होगा.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा की जीत के दावों पर बोले सतीश पूनिया- अध्यक्ष रहते जो काम किया उसका मिल रहा प्रतिफल

10 वर्षों में 1500 करोड़ रुपए के कार्य करवाएं : वहीं, जगदीश भूमला ने कहा कि सतीश पुनिया ने आमेर में शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, सड़क पेयजल समेत कई विकास कार्य करवाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 वर्षों में 1500 करोड़ रुपए के कार्य करवाए हैं. विधायक कोष का शत प्रतिशत खर्च कर आमेर को विकास का नया मॉडल बनाया है. रोजगार मेला लगाकर आमेर विधानसभा क्षेत्र में सर्व समाज के युवाओं को नौकरियां दिलवाई है. खेलों को बढ़ावा देकर युवा प्रतिभाओं के हुनर को मंच प्रदान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.