ETV Bharat / state

कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद समितियां नहीं बनने से खफा, अपने ही महापौर और विधायकों के खिलाफ हुए मुखर

author img

By

Published : Nov 8, 2022, 10:39 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 11:33 PM IST

जयपुर के हेरिटेज नगर निगम में समितियां गठित नहीं होने से कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद अपने ही महापौर और विधायकों के खिलाफ खुलकर सामने आ गए (Congress councilors protest in Heritage Nigam) हैं. पार्षदों का कहना है कि अगर अब भी समितियां गठित नहीं की गईं, तो इसका दुष्परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव में सामने आएगा.

Independent and Congress councilors protest in Heritage Nigam for committees
कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद समितियां नहीं बनने से खफा, अपने ही महापौर और विधायकों के खिलाफ हुए मुखर

जयपुर. हेरिटेज नगर निगम के कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों के सब्र का बांध आज टूटता दिखा रहा है. बोर्ड बनने के 2 साल बाद भी कमेटियों का गठन नहीं होने से नाराज पार्षदों ने मंगलवार को निगम मुख्यालय में प्रदर्शन (Congress councilors protest in Heritage Nigam) किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार में उन्हें नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अब दबकर नहीं खुलकर विरोध किया जाएगा.

जयपुर हेरिटेज नगर निगम के कांग्रेस बोर्ड को 2 वर्ष का लंबा अरसा बीत चुका है. लेकिन अब तक यहां कार्यकारी समितियों का गठन नहीं किया गया. इसे लेकर निर्दलीय पार्षदों के साथ अब कांग्रेस पार्षदों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. पार्षदों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान मेयर के साथ-साथ कांग्रेस विधायकों को भी जमकर कोसा.

कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद समितियां नहीं बनने से खफा

आदर्श नगर विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस पार्षद उमरदराज ने कहा कि जिस तरह से अभी तक समितियों का गठन कर चेयरमैन नहीं बनाए गए, उससे अब पार्षदों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, पहली बार जयपुर के निगम में कांग्रेस बोर्ड बना है. बावजूद इसके हेरिटेज नगर निगम में 2 साल पूरे होने को है, लेकिन समितियों का गठन नहीं हो पा रहा. इससे पार्षदों का मनोबल टूट रहा है.

पढ़ें: हेरिटेज निगम में अब तक समितियां नहीं बनने से भड़के पार्षद, कहा- ऐसा लगता है भगवान ने कांग्रेस का पार्षद बनाकर हमें सजा दी

उन्होंने आदर्श नगर विधायक रफीक खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो नहीं चाहते कि हेरिटेज निगम में समितियां बनें. विधानसभा चुनाव को अब महज 1 साल बचा है और यदि अब भी समितियां गठित नहीं होती, तो इसका चुनावों में नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. वहीं किशनपोल विधानसभा के वार्ड पार्षद जकरिया शेरम ने कहा कि जयपुर नगर निगम ग्रेटर में बीजेपी का बोर्ड होने के बावजूद वहां पर चेयरमैन बना दिए गए. लेकिन अभी तक हेरिटेज नगर निगम को कोई तवज्जो देने वाला नहीं है. यदि यहां समितियों का गठन होगा, तो काम आसानी से निष्पादित होंगे.

पढ़ें: बगावत के डर से 1 साल बाद भी Heritage Nigam में नहीं बन पाई संचालन समितियां!

आपको बता दें कि 3 नवंबर, 2020 को चुनाव का परिणाम आने के बाद पूर्ण बहुमत नहीं होने के बाद भी कांग्रेस का बोर्ड बना. उस समय कांग्रेस ने 100 में से 47 ही सीटें जीती थीं, लेकिन 11 में से 9 निर्दलीयों ने समर्थन देकर कांग्रेस का बोर्ड बनाते हुए मुनेश गुर्जर को मेयर बनवाया. इसके बाद से निर्दलीय पार्षद इस आस में बैठे हैं कि उन्हें भी चैयरमेन की कुर्सी मिलेगी, लेकिन ऐसा अब तक हो नहीं पाया है.

Last Updated : Nov 8, 2022, 11:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.