ETV Bharat / state

जयपुर: विराटनगर और पावटा में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 2:07 PM IST

जयपुर के विराटनगर और पावटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन पहुंचने के बाद वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिसको लेकर चिकित्सक कर्मियों सहित लोगों में खासा उत्साह देखा गया.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, rajasthan news
वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ

विराटनगर (जयपुर). जिले में विराटनगर और पावटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन पहुंचने के बाद वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसी दौरान वैक्सीन पहुंचते ही चिकित्सक कर्मियों सहित लोगों में खासा उत्साह देखा गया.

वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ

वहीं, चिकित्साकर्मियों की ओर से वैक्सीन की विधिवत पूजा-अर्चना की गई. विराटनगर सीएचसी और पावटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 150-150 डोज आई है. इसके साथ ही ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सुनील कुमार मीणा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर 5 सदस्य लोगों की टीम बनाई गई है. जिसमें एक डॉक्टर एक नर्सिंग कर्मी और तीन अन्य सदस्य शामिल हैं.

ब्लॉक सीएमएचओ ने बताया कि टीका लगने के बाद आधे घंटे के लिए उनको निगरानी कक्ष में रखा जाएगा. इसके बाद ऑब्जर्वेशन कक्ष में एक चिकित्सक उपस्थित रहेगा. प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में पहला टीका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पावटा प्रभारी डॉ. देवेंद्र शर्मा को लगाया गया. उसके बाद दूसरा टीका डॉ. एसके वर्मा को लगाया गया है.

पढ़ें: दर्दनाक दास्तां: मोहब्बत में लांघी 'सीमा', पाक में बंदी और अब वतन वापसी की उम्मीद में परिवार...

टीकाकरण अभियान में फ्रंटलाइन वर्कर्स के अंतर्गत चिकित्सकों को टीकाकरण में प्राथमिकता से लगाने को लेकर चिकित्सा प्रशासन में खासा उत्साह देखने को मिला. इसके अलावा वैक्सीनेशन के बाद डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के मानकों के अंतर्गत प्रमाणिक है और वैक्सीनेशन प्रक्रिया से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. साथ ही कहा कि सभी को वैक्सीनेशन प्रक्रिया में अपना सहयोग करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.