ETV Bharat / state

मातम में बदली त्योहार की खुशियां: कार ने बाइक को मारी टक्कर, मामी की मौत, भांजे की हालत गंभीर

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 12:03 PM IST

जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत (horrific road accident in jaipur) हो गई. वहीं, घटना में जख्मी एक युवक को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

जयपुर. राजधानी के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में (Harmada police station of ​​Jaipur) एक भीषण सड़क हादसा पेश आया. जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत (Woman dies in road accident) हो गई तो वहीं, एक युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है, जिसे पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार अलसुबह एक तेज रफ्तार एसयूवी कार रॉन्ग साइड से आ रही थी, इसी दरम्यान कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक चालक युवक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया गया कि मृतक महिला जख्मी युवक की मामी थी. वहीं, हादसे के बाद आरोपी चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो निकला. फिलहाल, पुलिस ने कार को सीज कर दिया है. इधर, हरमाड़ा थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि विजयदशमी के त्यौहार पर मुरलीपुरा निवासी शालू अपने भांजे राजू के साथ सामोद बालाजी के दर्शन (Darshan of Samod Balaji) को जा रही थी.

इसे भी पढ़ें - चाकसू में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत और 5 घायल...REET परीक्षा देने जा रहे थे सीकर

इसी दरम्यान हरमाड़ा घाटी के पास सुबह करीब 6 बजे सामने से आ रही एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें महिला की मौत हो गई. वहीं, बाइक चालक भांजे राजू को एसएमएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.