ETV Bharat / state

चाकसू में बेकाबू ट्रेलर ने महिला को रौंदा, चूरू में सड़क हादसे में 2 घायल, डीग में भी खूनी संघर्ष

author img

By

Published : Dec 6, 2019, 12:38 PM IST

High speed havoc, तेज रफ्तार का कहर
बेकाबू ट्रेलर पलटा, 1 महिला की मौत

जयपुर के चाकसू में शुक्रवार को एक बेकाबू तेज रफ्तार ट्रेलर ने 1 महिला को टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं चूरू के रतनगढ़ में नोसरिया गांव के पास एक बाइक और ऑटो की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइकसवार 2 युवक घायल हो गए. भरतपुर के डीग में हुए खूनी संघर्ष में भी 1 बुजुर्ग घायल हुआ है.

चाकसू (जयपुर). चाकसू-फागी रोड स्टेट हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. फागी रोड आईओसी के पास तेज रफ्तार ट्रेलर बेकाबू होकर अचानक पलट गया. जिसकी चपेट में आने से चाकसू की गोविंदी देवी कोली नाम की एक 45 साल की महिला की दर्दनाक मौत हो गई.पुलिस के मुताबिक मृतका मंगलम विहार कॉलोनी वार्ड-2 की रहने वाली थी. वो शुक्रवार सुबह घर से अस्पताल जाने के लिए निकली थी. इसी दौरान ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. ट्रेलर में टाइल्स भरी हुई थी. हादसे के बाद मार्ग अवरुद्ध हो गया. घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बेकाबू ट्रेलर पलटा, 1 महिला की मौत

पढ़ेंः ED की बड़ी कार्रवाईः RBSE के पूर्व वित्तीय सलाहकार सहित 2 लोगों की 2.79 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच

ऑटो-बाइक में भिड़ंत, 2 घायल

चूरू के रतनगढ़ क्षेत्र में नोसरिया गांव के पास एक बाइक और ऑटो की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक पर सवार 2 युवक घायल हो गए. बताया जा रहा है, कि 28 वर्षीय परमेश्वर लाल भामू अपने चचेरे भाई राजेन्द्र के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव हामुसर जा रहे थे. गांव नोसरिया के पास सामने से आ रहे ऑटो से बाइक की भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए. दोनों को घायल अवस्था में रतनगढ़ चिकित्सालय लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया है. इस संबंध में अबतक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है.

ऑटो-बाइक में भिड़ंत, 2 घायल

पढ़ेंः भीमाराम ने दी मौत को मात... 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाला गया

2 पक्षों में खूनी संघर्ष

भरतपुर के डीग कस्बे में गुरुवार देर रात हनुमान मोहल्ले स्थित 2 पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. महिलाओं की कहासुनी को लेकर एक महिला ने एक बुजुर्ग पर दरात से वार कर दिया. बुजुर्ग की हालत बिगड़ने पर उसे डीग अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग की हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर कर दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं एक पक्ष ने डीग थाने में केस दर्ज कराया है.

Intro:स्टेट हाईवे फागी रोड़ चाकसू की हैं घटना
........
चाकसू (जयपुर). यहां चाकसू-फागी रोड़ स्टेट हाईवे पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। बतादे फागी रोड़ IOC के पास घुमाव पर बेकाबू तेजरफ्तार ट्रेलर पलटा अचानक पलट गया। जिसकी चपेट में आने से राहगीर स्थानीय निवासी चाकसू की एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। Body:पुलिस की माने मृतका गोविंदी देवी कोली (45 वर्ष) पत्नी स्व.चंदालाल निवासी मंगलम विहार कॉलोनी वार्ड-2 की रहने वाली है। जो आस सुबह घर से अस्पताल जाने को निकली थी, इस दौरान तेजरफ्तार बेकाबू ट्रेलर घुमाव पर उसे अपनी चपेट में ले लिया, घटना के बाद ट्रेलर पलट गया, इससे हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। ट्रेलर में टाईल्स भरी हुई थी, हादसे के बाद मार्ग अवरुद्ध हो गया। मौके पर जमा लोगो की भीड़ से जाम के हालात बने रहे। Conclusion:मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर एम्बुलेंस की मदद से मुर्दाघर रखवाया, वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई। उधर, घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है।

-ईटीवी भारत के लिए चाकसू से मुकेश के सिर्रा की रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.