ETV Bharat / state

Heritage Nagar Nigam : सफाई कर्मचारी ने 15 दिन में न्याय नहीं मिलने पर सुसाइड की दी चेतावनी, अध्यक्ष पर धोखाधड़ी के आरोप

author img

By

Published : Jun 20, 2023, 10:37 AM IST

नगर निगम जयपुर हैरिटेज के संयुक्त वाल्मीकि सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया पर पैसे लेकर नौकरी लगवाने का झांसा देने का आरोप लगा है. ये आरोप एक सफाई कर्मचारी ने लगाया है. साथ ही कहा कि 15 दिन में न्याय नहीं मिला तो वे आत्महत्या कर लेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

जयपुर. हैरिटेज नगर निगम के एक सफाई कर्मचारी ने संयुक्त वाल्मीकि सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया पर पैसे लेकर नौकरी लगवाने का झांसा देने का आरोप लगाया है. सफाई कर्मचारी जॉनी बेनीवाल ने डंडोरिया पर 4 लोगों को भर्ती कराने के एवज में 4 लाख रुपए लेने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर और पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही 15 दिन का अल्टीमेटम भी दिया है. उसने कहा कि 15 दिन में न्याय नहीं मिलने पर वो सुसाइड कर लेंगे. हालांकि इस मामले में नंदकिशोर डंडोरिया ने कहा कि जॉनी बेनीवाल के पास सबूत है तो मुकदमा दर्ज कराएं.

हाल ही में प्रदेश में सफाई कर्मचारियों के 13 हजार 184 पदों पर भर्ती का रास्ता खुला है. इस बीच सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया पर सफाई कर्मचारियों के पदों पर भर्ती कराने की एवज में लाखों रुपए लेने का आरोप लगा है. हैरिटेज निगम के सफाई कर्मचारी जॉनी बेनीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि नंदकिशोर डंडोरिया ने उससे पैसे मांगे. पहले तो उसने एसआई बनाने के एवज में 2 लाख रुपए मांगे. इसके बदले उसने नकली आर्डर कॉपी दे दी और जब इसका विरोध किया तो एसआई पद से हटा दिया. इसकी शिकायत करते हुए समाज के अन्य लोगों से कहा तो वहां भी न्याय नहीं मिल पाया.

इसके बाद किसी एक जगह 2 महीने रखते फिर ट्रांसफर कर देते हैं. फिर 40-50 हजार की मांग करते हैं. नंदकिशोर डंडोरिया के साथ और भी लोग हैं जो उनका शोषण करते हैं. वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में भर्ती निकली तो नौकरी लगवाने का झांसा देकर कहा कि तुम आदमी लाओ और प्रति व्यक्ति ₹100000 लेकर आओ. चार आदमी की नौकरी लगाने के एवज में ₹400000 दिए. उसके बाद कहता है कि कौन से पैसे दिए. आदमियों को लाने से जुड़ी एक व्हाट्सएप रिकॉर्डिंग भी उनके पास मौजूद है. वाल्मीकि समाज के ऐसे कई लोग उसके चुंगल में फंसे हुए हैं.

पढ़ें महापौर और पार्षदों के आरोप के बाद, अब एडिशनल कमिश्नर के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाला वीडियो वायरल

बेनीवाल ने कहा कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जिला कलेक्टर, पुलिस आयुक्त और डीएलबी अधिकारी को की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिन में न्याय नहीं मिला तो वो सुसाइड कर लेंगे, जिसकी जिम्मेदारी नंदकिशोर डंडोरिया की होगी. हालांकि इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए नंदकिशोर डंडोरिया ने कहा कि न तो वो जॉनी बेनीवाल के सीएसआई हैं, और न ही वह उनके पास काम करता है. यदि बेनीवाल के पास कोई सबूत है, तो वो एफआईआर दर्ज कराएं. अब वो खुद बेनीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.