जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी, 60 लाख रुपए का सोना पकड़ा

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी, 60 लाख रुपए का सोना पकड़ा
कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री को तस्करी के सोने के साथ पकड़ा गया है. बरामद 1 किलो सोने की कीमत 60.60 लाख रुपए बताई गई है.
जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. कस्टम विभाग की टीम ने एक बार फिर तस्करी का सोना पकड़ा है. बुधवार को कस्टम विभाग की टीम ने एयरपोर्ट पर 1 किलो तस्करी का सोना पकड़ा है. सोने की कीमत करीब 60.60 लाख रुपए बताई जा रही है. यात्री शारजाह से बेग में तस्करी का सोना छुपाकर लाया था. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने यात्री को दबोच लिया. सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोना जब्त करके आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
कस्टम विभाग के कमिश्नर सुग्रीव मीणा के मुताबिक यात्री शारजाह से फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. सूचना मिली थी कि शारजाह से आने वाली फ्लाइट में यात्री के पास तस्करी का सोना है. सूचना के आधार पर विभाग की टीम ने यात्रियों की चेकिंग की. संदिग्ध लगने पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एक यात्री को रोका और चेकिंग की. पूछताछ करने पर यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया. यात्री ने किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु को अपने पास होने से इनकार कर दिया.
पढ़ें: DRI Big Action : जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 3.5 करोड़ का सोना, दुबई से मिक्सर में छुपाकर लाया था यात्री
यात्री के बैग और अन्य सामान की स्केनर से जांच की गई. जांच के बाद यात्री के बैग में सोना बरामद हुआ. यात्री के बैग से 1 किलो सोना बरामद हुआ. तस्करी के सोने की कीमत करीब 60.60 लाख रुपए बताई जा रही है. कस्टम विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को जब्त कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. कस्टम विभाग की टीम आरोपी से पूछताछ करके सोना तस्करों के नेटवर्क के संबंध में पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर तस्करी का सोना कहां पर पहुंचाया जाना था.
