ETV Bharat / state

Gold and Silver Rate Today: सोने में तेजी चांदी हुई सस्ती, जानिए आज के भाव

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 2:33 PM IST

Gold and Silver Price Today
सोने में तेजी चांदी हुई सस्ती

Gold and Silver Price Today: जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार (Jaipur Sarafa market) में आज सोने की चांदी में उछाल और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली. जानिए आज के भाव...

जयपुर. जयपुर सराफ़ा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव में तेजी रही और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली. सोने के भाव में 100 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी हुई, वहीं चांदी 100 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई (Gold and Silver Rate Today). जयपुर सराफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 57,600 रुपये प्रति दस ग्राम थी.सोने के भाव शुक्रवार को बढ़कर 57, 700 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए. इस तरह सोना 100 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हो गया.

सराफा बाजार में गुरुवार को चांदी की कीमत 70,000 रुपये प्रति किलो थी. चांदी की कीमत शुक्रवार को 69,900 रुपये प्रति किलो हो गई. इस तरह चांदी 100 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई. जयपुर सराफा बाजार में शुक्रवार को 22 कैरट सोने की कीमत 54,500 रुपये प्रति दस ग्राम, 18 कैरट सोने की कीमत 47,500 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट सोने की कीमत 38500 रुपए प्रति दस ग्राम रही.

Gold and Silver Rate Today
सोने में तेजी चांदी हुई सस्ती

सच्चे से गहना Impossible! : सब जानते हैं कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, एक सच्चाई ये भी है कि इस 24 कैरेट से गहने नहीं गढ़े जा सकते. किसी धातु संग मिलाकर ही इसे जेवर रूप दिया जाता है (Gold Rate of 24 Carat). अमूमन जुलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने को ही प्रयोग में लाया जाता है. इसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है.

पढे़ं- Lost Original Property Document : कैसे बनवाएं डुप्लीकेट प्रापर्टी ऑनरशिप सर्टिफिकेट

हॉलमार्क है जरूरी: हॉलमार्क आभूषण पर लगने वाला एक निशान होता है. भारतीय मानक ब्यूरों (BIS) का लोगो शुद्धता की पहचान होती है. इसके साथ ही टेस्टिंग सेंटर आदि की भी जानकारी मिलती है. गहने में सोने की मात्रा अलग-अलग होती है, जो उसकी शुद्धता कैरेट के आधार पर तय होती है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क (Hallmark) से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं. जैसे कि 24K, 23K, और 18K आदि. अगर इसकी हॉलमार्किंग (Hallmark) होगी, तो 22K सोने को 'BIS 916' सोना कहा जाएगा, ये नंबर हॉलमार्क सील का एक भाग होता है. इसी तरह बाकी कैरेट्स को डिफाइन किया जाता है.

मिस्ड कॉल से जाने रेच: एक अहम बात, India Bullion and Jewellers Association Ltd यानी IBJA की ओर से केंद्रीय सरकार की घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को दाम जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के जेवर के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल किया जा सकता है. जिस पर कुछ क्षणों में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.