Rajasthan Politics: पायलट की राहुल-प्रियंका से मुलाकात के बाद गहलोत का तीखा हमला...क्या आलाकमान को दिखा रहे आंख

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 9:03 PM IST

Gehlot scathing attack on Pilot

सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर सचिन पायलट पर तीखा हमला (Gehlot scathing attack on Pilot) बोलते हुए गद्दार करार दिया है. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के आने से 10 दिन पहले जिस तरह से गहलोत ने बयान दिया, उसने सियासी पारा चढ़ा दिया है. गहलोत ने अपने बयान में यह भी एलान कर दिया आलाकमान पायलट को सीएम नहीं बना सकता. गहलोत के इस बयान को सीधे तौर पर कांग्रेस आलाकमान को आंख दिखाने के रूप में माना जा रहा है.

जयपुर. एक और राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर के लिए निकल रही भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर की शाम को राजस्थान में प्रवेश करने की संभावना जताई जा रही है. वहीं राजस्थान में इस यात्रा से ठीक 10 दिन पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर सचिन पायलट पर हमला (Gehlot scathing attack on Pilot) बोला है. गहलोत ने पायलट को गद्दार बताते हुए 25 सितंबर की घटना को न केवल क्लीनचिट दी है, बल्कि इस बात का भी एलान कर दिया है की सचिन पायलट को आलाकमान मुख्यमंत्री नहीं बना सकता.

पायलट की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बीच (Pilot meeting with Rahul and Priyanka) इस तरह की घटना को राजस्थान की राजनीति के लिए फिर एक बार बड़ी सियासी घटना माना जा रहा है. बल्कि इसे सीधे तौर पर गहलोत और पायलट के बीच राजनीतिक द्वंद नहीं बल्कि गहलोत की कांग्रेस आलाकमान को दोबारा आंख दिखाने के तौर पर देखा जा रहा है.

पढ़ें. गहलोत की दो टूक: पायलट गद्दार, सीएम बनें मंजूर नहीं...भाजपा नेता बोले, कांग्रेस की यही परिपाटी

पायलट ने तस्वीर के साथ पंच पोस्ट किया, गहलोत ने कहा गद्दारः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को सीधे तौर पर 2 महीने में दूसरी बार कांग्रेस आलाकमान को आंख दिखाते दिखाई दे रहे हैं. एक और जहां सचिन पायलट जिस तरह से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कदमताल करते दिखाई दे रहे थे. वह साफ तौर पर इस ओर इशारा कर रहा था कि गांधी परिवार पायलट को लेकर कोई निर्णय जल्दी ही कर सकता है. इसी बीच गहलोत ने अपने इंटरव्यू में जिस तरह से पायलट के लिए गद्दार और 10-10 करोड़ में विधायकों के भाजपा कार्यालय से उठाने की बात कही है. उससे साफ है कि उन्होंने पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के लिए साफ तौर पर इनकार कर दिया है. साथ ही इंटरव्यू की टाइमिंग को लेकर भी कहा जा रहा है कि यह भी गहलोत ने सोच-समझकर किया है.

पढ़ें. गहलोत को पायलट का जवाब...किसी को इतना असुरक्षित नहीं होना चाहिए...राजनीति में उतार चढ़ाव आता है

क्या गहलोत को मिले संकेतः भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करने जा रही है. राजस्थान वह एकमात्र ऐसा राज्य होगा जहां कांग्रेस की सरकार है. जिस तरह से गहलोत ने गुजरात से आते ही पाली में सारी बातें कहीं उसे लगता है की गहलोत को गुजरात दौरे के समय कोई इशारा दिया गया. जिससे वह नाराज हो गए और वही नाराजगी उन्होंने जाहिर की है. वहीं कहा यह भी जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी कभी भी विधायक दल की बैठक बुला सकती है. जिस तरह से स्पीकर सीपी जोशी न केवल राहुल गांधी की यात्रा से पहले उनसे मुलाकात करने पहुंचे, बल्कि अगले दिन वह राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चलते भी दिखाई दिए.

उससे यह लगता है कि सीपी जोशी को भी राहुल गांधी ने कोई संदेश दिया है और कांग्रेस पार्टी आलाकमान जल्द ही दोबारा विधायक दल की बैठक के बारे में मानस बना रहा है. ऐसे में गहलोत ने अपने बयान से कहीं ना कहीं कांग्रेस आलाकमान को एक बार फिर सकते में डाल दिया है कि कहीं दोबारा विधायक दल की बैठक में आलाकमान को मात नहीं खानी पड़ जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.