ETV Bharat / state

अब पानी से बढ़ेगी भारत की GDP...मोदी के मंत्री ने तो यही कहा...

author img

By

Published : Sep 9, 2019, 5:53 PM IST

मोदी सरकार के जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को जयपुर के एक निजी होटल में मोदी सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियां गिनाई. जहां उन्होंने कहा कि जिस दिन देश के सभी घरों में शुद्ध जल पहुंचेगा, उस दिन देश के स्वास्थ्य सूचकांक में एक बड़ा बदलाव होगा. इसके साथ ही भारत की GDP में भी इसका बड़ा योगदान होगा

गजेंद्र सिंह शेखावत, Gajendra Singh Shekhawat

जयपुर. मोदी सरकार के जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को जयपुर के एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियां गिनाई. जहां उन्होंने कहा कि जिस दिन देश के सभी घरों में शुद्ध जल पहुंचेगा, उस दिन देश के स्वास्थ्य सूचकांक में एक बड़ा बदलाव होगा. साथ ही इसका जीडीपी में भी एक बहुत बड़ा योगदान होगा.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

जल शक्ति मंत्री ने कहा कि राजस्थान में ऐसे कई इलाके हैं जहां लोगों को शुद्ध पानी नहीं पहुंच रहा है. साथ ही कई ऐसे इलाके भी हैं जहां महिलाएं कई किलोमीटर जाकर सर पर पानी लाद कर ला रही है. यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लाल किले की प्राचीर से घोषणा की है कि 2024 तक देश के हर घर के नल में शुद्ध जल पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में वर्तमान में 18.5 करोड़ ऐसे गरीब परिवार है जहां घरों में पानी नहीं आ रहा है. इनमें से मात्र तीन करोड़ 52 लाख घरों के नल में ही पानी आ रहा है.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: 18 साल से बेड़ियों में है ये मानसिक रोगी, लाचार परिजन नहीं करा सके इलाज

जल शक्ति मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड और उड़ीसा में 55 फीसदी जनसंख्या निवास करती है लेकिन वहां 5% घरों में भी शुद्ध पेयजल नलों के जरिए नहीं आ रहा है. शेखावत ने कहा कि 2024 तक देश के प्रत्येक घर में शुद्ध जल पहुंचाने क्या काम शुरू कर दिया गया है. पिछले 70 साल में जो काम हुआ है उससे 4 गुना लक्ष्य लेकर मोदी सरकार ने अपना काम शुरू किया है. उन्होंने कहा कि जिस दिन देश के हर घर में नलों के जरिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो जाएगा उस समय इसका एक बड़ा योगदान जीडीपी में होगा. साथ ही देश के हेल्थ इंडेक्स में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

Intro:जयपुर। मोदी सरकार के जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कहां है कि जिस दिन देश के सभी घरों में शुद्ध जल पहुंचेगा, उसके कारण देश के स्वास्थ्य सूचकांक में एक बड़ा बदलाव होगा। साथ ही इसका जीडीपी में भी एक बहुत बड़ा योगदान होगा जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार को जयपुर में एक निजी होटल में मोदी सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियों गिना रहे थे।



Body:जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज भी हमारे राजस्थान में कई ऐसे इलाके हैं जहां लोगों को सुरक्षित पानी नहीं पहुंच रहा है। कई इलाके ऐसे हैं जहां महिलाएं कई किलोमीटर जाकर सर पर पानी लाद कर ला रही है। यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लाल किले की प्राचीर से घोषणा की है कि 2024 तक देश के हर घर के नल में शुद्ध जल पहुंचाया जाएगा उन्होंने कहा कि देश में वर्तमान में 18.5 करोड ऐसे गरीब परिवार है जहां घरों में पानी नहीं आ रहा है। इनमें से मात्र तीन करोड 52 लाख घरों में ही नल में पानी आ रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड और उड़ीसा में 55 फ़ीसदी जनसंख्या निवास करती है लेकिन वहां 5% घरों में भी शुद्ध पेयजल नलों के जरिए नहीं आ रहा है।


Conclusion:शेखावत ने कहा कि 2024 तक देश के प्रत्येक घर में शुद्ध जल पहुंचाने क्या काम शुरू कर दिया गया है। पिछले 70 साल में काम हुआ है उससे 4 गुना लक्ष्य लेकर मोदी सरकार ने अपना काम शुरू किया है उन्होंने कहा कि जिस दिन देश के हर घर में नलों के जरिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो जाएगा उस समय इसका एक बड़ा योगदान जीडीपी में होगा साथ ही देश का हेल्थ इंडेक्स में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

बाईट जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.