ETV Bharat / state

Protest in Jaipur : फायरमैन भर्ती का रिजल्ट जारी फिर भी नियुक्ति लंबित, अभ्यर्थियों ने खोला मोर्चा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2023, 9:29 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 10:03 PM IST

Protest to Approve Joining letters
Protest to Approve Joining letters

फायरमैन भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी करने के बाद भी जॉइनिंग लंबित है. ऐसे में अब सफल अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनका कहना है कि जब तक जॉइनिंग नहीं मिलेगी प्रदर्शन जारी रहेगा.

अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

जयपुर. नगरीय निकायों में रिक्त पड़े फायरमैन के 600 पदों पर 2021 में भर्ती निकाली गई, लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी आज तक सफल अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. बीते महीने 23 अगस्त को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 600 में से 480 पदों पर सफल अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी करते हुए सूची स्वायत्त शासन विभाग को भिजवा दी थी. अभ्यर्थियों का आरोप है कि यूडीएच मंत्री के हस्ताक्षर के इंतजार में भर्ती आज भी अटकी हुई है. वहीं, इस मामले में डीएलबी के अधिकारियों का कहना है कि भर्ती प्रक्रियाधीन है, जल्द नियुक्ति दी जाएगी.

एक महीने बाद भी जॉइनिंग नहीं : आंदोलन का नेतृत्व कर रहे बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि ये भर्ती अगस्त 2021 में निकली थी. जिसकी परीक्षा जनवरी 2022 में हुई. फिजिकल और प्रैक्टिकल एग्जाम के बाद अगस्त 2023 में रिजल्ट जारी किया गया, लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी अब तक जॉइनिंग नहीं दी गई. इसे लेकर अब सफल अभ्यर्थियों को सड़क पर उतरना पड़ा है.

पढ़ें. उपेन यादव बोले- आचार संहिता से पहले पूरी होनी चाहिए भर्तियां, वरना चुनाव में युवा करेंगे वोट की चोट

अभ्यर्थियों में आक्रोश व्याप्त : उन्होंने कहा कि इस संबंध में डीएलबी डायरेक्टर के आश्वासन पर मंगलवार को भी पूरे दिन इंतजार किया और यही स्थिति बुधवार को भी बनी रही, लेकिन चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी नहीं हुए. इसकी वजह से उनमें आक्रोश है. उन्होंने कहा कि ये संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक विभाग की ओर से नियुक्ति आदेश जारी नहीं हो जाते. उन्होंने बताया कि अभी 120 अभ्यर्थियों को प्रोविजनल में और रखा गया है. इस संबंध में भी कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारियों से परिणाम जारी करने की मांग की है.

अभ्यर्थियों का आरोप है कि नियुक्ति आदेश पर अधिकारियों ने कहा है कि अभी तक यूडीएच मंत्री से फाइल साइन होकर नहीं आई. जैसे ही फाइल आ जाएगी, आधे घंटे में नियुक्ति आदेश जारी कर दिए जाएंगे. बता दें कि स्वायत्त शासन विभाग के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से फायरमैन भर्ती परीक्षा कराई गई थी. इनमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 581 में से 464 और टीएसपी क्षेत्र के 19 में से 16 पद पर सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई, जिनकी जॉइनिंग अभी भी लंबित है.

Last Updated :Sep 27, 2023, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.