ETV Bharat / state

जयपुर: फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, टला बड़ा हादसा

author img

By

Published : May 13, 2020, 9:05 AM IST

जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में निवारू रोड पर स्थित एक फर्नीचर की दुकान में मंगलवार को अचानक आग लग गई. इस दौरान घटना की सूचना पर पहुंचे झोटवाड़ा थाना इंचार्ज ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया.

Short-circuit fire in the shop, Furniture shop caught fire
फर्नीचर की दुकान में लगी आग

जयपुर. राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में निवारू रोड पर स्थित एक फर्नीचर की दुकान में मंगलवार को अचानक आग लग गई. जिसके बाद दुकान के आस पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान मौके पर झोटवाड़ा थाना इंचार्ज ने मोर्चा संभाला और दमकल की गाड़ी को फोन किया.

Short-circuit fire in the shop, Furniture shop caught fire
फर्नीचर की दुकान में लगी आग

जिसके बाद घटना की सूचना पर 3 दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. झोटवाड़ा थाना इंचार्ज विक्रम सिंह ने बताया कि निवारू रोड के यज्ञ पैराडाइस मैरिज गार्डन के सामने एक फर्नीचर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक से आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और दुकान के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई.

Short-circuit fire in the shop, Furniture shop caught fire
आग लगने के बाद की स्थिति

पढ़ें- SPECIAL : आदिवासियों के स्वाभिमान के सामने हारा 'कोरोना', मुफ्त में नहीं काम के बदले लिया अनाज

थाना इंचार्ज ने बताया कि लोगों ने निवारू गांव में टैंकर कर्मियों को फोन करके पानी के टैंकरों से आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल था. उन्होंने बताया कि जब उन्हें सूचना घटना की सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण करते हुए दमकल कर्मियों को बुलाया और आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा टल गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.