ETV Bharat / state

SMS मेडिकल कॉलेज की महिला रेजिडेंट ने किया खुदकुशी का प्रयास, तीन दिन में दूसरी घटना

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 30, 2023, 2:24 PM IST

जयपुर के सबसे बड़े सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की एक महिला रेजिडेंट ने सोमवार को खुदकुशी करने का प्रयास किया. उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे सवाई मानसिंह अस्पताल में मेडिकल आईसीयू में भर्ती करवाया गया है.

Female resident attempted suicide
महिला रेजिडेंट ने किया खुदकुशी का प्रयास

जयपुर. राजधानी में एक महिला रेजिडेंट के खुदकुशी करने के प्रयास का मामला सामने आया है. उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे सवाई मानसिंह अस्पताल के मेडिकल आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. खुदकुशी का प्रयास करने वाली महिला रेजिडेंट को फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की एक महिला रेजिडेंट ने अपने घर पर ही खुदकुशी करने का प्रयास किया. उसकी तबीयत बिगड़ने पर सोमवार को सुबह परिजन उसे सवाई मानसिंह अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मेडिकल आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. फिलहाल, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

खुदकुशी का प्रयास करने वाली 29 वर्षीय महिला रेजीडेंट न्यूरो सर्जरी विभाग में कार्यरत है. वह रविवार को ड्यूटी करके गई थी. उसके बाद रात में रेजीडेंट ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. सोमवार सुबह जब वह नहीं उठी तो परिजनों ने उसे बदहवास हालत में सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और वह जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष कर रही है.

पढ़ें : Rajasthan : कोटा में झारखंड की कोचिंग छात्रा ने की खुदकुशी, कारण स्पष्ट नहीं, मामले की जांच में जुटी पुलिस

तीन दिन में दूसरी घटना : राजधानी के एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुड़ी महिला रेजिडेंट के खुदकुशी करने का प्रयास करने का यह तीन दिन में दूसरा मामला है. इससे पहले दो दिन पूर्व भी एक महिला रेजिडेंट ने खुदकुशी का प्रयास किया था, जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था. तीन दिन में दो महिला रेजिडेंट की ओर से खुदकुशी का प्रयास करने के मामले सामने आना चिंताजनक है. बता दें कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रदेश का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.