ETV Bharat / state

वसुंधरा के जन्मदिन पर होगी सबकी निगाह, सदन की आगामी कार्यवाही पर कार्य सलाहकार समिति ने लगाई मुहर

author img

By

Published : Mar 3, 2023, 7:37 PM IST

कल यानी शनिवार को सालासर में जन्मदिन के बहाने राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है. जिसपर सबकी निगाहें टिकी हुई है. वहीं, शुक्रवार को हुई कार्य सलाहकार समिति की बैठक में विधानसभा की आगामी कार्यवाही पर मुहर (Everyone eyes on Vasundhara raje birthday) लगाई.

Everyone eyes on Vasundhara raje birthday
Everyone eyes on Vasundhara raje birthday

जयपुर. विधानसभा में शनिवार को महिला बाल विकास और जनजाति विभाग की अनुदान संबंधित मांगों पर चर्चा होनी थी, लेकिन कल विधानसभा की कार्यवाही नहीं होगी. ऐसे में अब महिला बाल विकास और जनजाति विभाग की अनुदान संबंधित मांगों पर आगामी 13 मार्च को चर्चा होगी. यही वजह है कि अब सबकी निगाहें राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के चार मार्च को सालासर में होने वाले जन्मदिन कार्यक्रम पर जा टिकी है. वहीं, भाजपा के पूर्व निर्धारित विधानसभा घेराव कार्यक्रम में तब्दीली की गई है. साथ ही बताया गया कि अब विधानसभा की जगह मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा.

वहीं, सालासर में वसुंधरा के जन्मदिन की चर्चा का आलम यह है कि सदन से सड़क तक भाजपा के साथ ही कांग्रेस के नेता लगातार इसकी तैयारियों व अन्य पक्षों पर चर्चा कर रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि राजे के जन्मदिन को अब उनके शक्ति प्रदर्शन के रूप में दिखा जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर शनिवार को विधानसभा में कार्यवाही न होने के कारण भारतीय जनता युवा मोर्चा के विधानसभा घेराव कार्यक्रम में तब्दीली करते हुए अब मुख्यमंत्री आवास के घेराव की योजना बनाई गई है.

इसे भी पढ़ें - भाजपा के फरमान से वसुंधरा के जन्मदिन में रंग में भंग, जानें क्या संगठन होगा हावी या राजे का चलेगा राज

हालांकि सदन की कार्यवाही न होने से अब पार्टी के विधायक स्वतंत्र हैं. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी विधायक क्या भाजयुमो के सीएम आवास घेराव में शामिल होते हैं या फिर राजे के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सालासर जाते हैं. इधर, कार्य सलाहकार समिति की बैठक में आगामी निर्णयों को अंतिम रूप दिया गया, जो इस प्रकार है.

एक नजर सदन की आगामी कार्यवाही पर

  1. 13 मार्च को महिला एवं बाल विकास और जनजातीय मामलात विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा.
  2. 14 मार्च को कृषि विभाग की मांगों पर चर्चा होगी.
  3. 15 मार्च को वन एवं पर्यावरण विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी.
  4. 16 मार्च को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की मांगों पर चर्चा.
  5. 17 मार्च को सीएम गहलोत वित्त एवं विनियोग विधेयक पर जवाब देंगे.
  6. 20 मार्च को सदन में दो विधेयक रखे जाएंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.