ETV Bharat / state

राजस्थान की करणपुर सीट पर आज से शुरू होगा नामांकन, 5 जनवरी को होगी वोटिंग

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 11, 2023, 7:47 PM IST

Updated : Dec 12, 2023, 6:20 AM IST

Karanpur Election 2023, राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट के लिए 12 दिसंबर से नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा. साथ ही 5 जनवरी को मतदान और 8 जनवरी को चुनाव के परिणाम आएंगे.

Karanpur Election 2023
Karanpur Election 2023

जयपुर. राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट के लिए 12 दिसंबर से नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा. वहीं, इसी दिन अधिसूचना भी जारी होगी. साथ ही 5 जनवरी को मतदान और 8 जनवरी को चुनाव के परिणाम आएंगे. दरअसल, करणपुर से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह के निधन के चलते यहां चुनाव प्रक्रिया स्थगित हो गई थी. हालांकि, अब निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव करवाने के लिए 12 दिसंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. अधिसूचना के साथ ही नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. इसके बाद 19 दिसंबर तक नॉमिनेशन फाइल होंगे.वहीं, 20 दिसंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी और 22 दिसंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि करणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही श्रीगंगानगर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. सभी राजनीतिक दलों और नागरिकों को आदर्श आचार संहिता की पालना करनी होगी. करणपुर में 5 जनवरी, 2024 (शुक्रवार) को मतदान होगा और 8 जनवरी, 2024 को मतों की गणना जिला मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से शुरू होगी.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन? तीनों राज्यों के पर्यवेक्षक नियुक्त, राजस्थान में ये संभालेंगे मोर्चा

आपको बता दें कि 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के गुरमीत सिंह कुन्नर विधायक चुने गए थे. उन्होंने यहां निर्दलीय प्रत्याशी प्रीतिपाल सिंह को 28 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था, जबकि भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह यहां तीसरे स्थान पर रहे थे. इस बार भी कांग्रेस ने गुरमीत सिंह पर ही दांव खेला था, लेकिन चुनाव से ठीक पहले उनके निधन की वजह से अब यहां उपचुनाव हो रहे हैं.

करणपुर से प्रत्याशी : यहां कांग्रेस को छोड़कर मैदान में 11 प्रत्याशी हैं. साथ ही क्षेत्र में कुल 249 मतदान केंद्र हैं, जहां वोटर अपना वोट डालेंगे. बात अगर मतदाताओं की करें तो क्षेत्र में कुल 2 लाख 40 हजार 826 मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 25 हजार 850 और महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 14 हजार 966 है. इसके अलावा 180 सर्विस वोटर व 10 ट्रांसजेंडर हैं.

Last Updated :Dec 12, 2023, 6:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.