ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : बीडी कल्ला बोले - मेरी उम्र साढ़े 73 साल, फिर भी लड़ूंगा चुनाव

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 6:37 PM IST

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने अगला चुनाव लड़ने का दावा (BD Kalla on Upcoming Elections) किया है. उन्होंने कहा कि मेरी उमर साढ़े 73 साल हो गई, फिर भी मैं चुनाव लड़ूंगा.

Education Minister BD Kalla
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ये बोले...

जयपुर. एक तरफ मंत्री हेमाराम चौधरी और शिव विधानसभा से विधायक अमीन खान अगले चुनाव लड़ने से इनकार करते नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ उम्रदराज नेताओं ने चुनाव लड़ने का दावा किया है. प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की फीडबैक कार्यशाला के बाद गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि मेरी उम्र साढे 73 साल हो चुकी है, लेकिन मैं फिर भी चुनाव लड़ूंगा. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादले के भी संकेत दिए.

थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादलों का दिया संकेत : बीडी कल्ला ने कहा कि अगर सरकार ने तबादलों से बैन हटाया तो थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादलों पर भी कुछ करेंगे. कल्ला ने कहा कि तबादले से बैन हटेगा तभी तो ट्रांसफर होंगे. कल्ला ने कहा कि प्रशासनिक सुधार विभाग पॉलिसी पर काम कर रहा है, उसी के आधार पर काम होंगे. एनसीईआरटी के सिलेबस में बदलाव को लेकर भी बीडी कल्ला ने कहा कि कमेटी जो रिपोर्ट देगी उसके आधार पर ही सरकार निर्णय लेगी.

पढ़ें. सीएम अशोक गहलोत बोले, टीचर्स की ट्रांसफर पॉलिसी अब तक नहीं बनना सरकार की कमजोरी, पैसा केंद्र से नहीं मिला तो जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

आपको बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 2 बार लगातार चुनाव हारने के चलते बीडी कल्ला को टिकट नहीं दिया था. इसके बाद कार्यकर्ताओं की आक्रामकता के चलते पार्टी ने उन्हें टिकट दिया. बीडी कल्ला ही एकमात्र नेता हैं, जिन्हें लगातार दो चुनाव हारने के बावजूद टिकट दिया गया था. वहीं, प्रदेश में कई बार विधायक थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादलों की मांग कर चुके हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के सामने यहां तक कह दिया था कि थर्ड ग्रेड टीचर्स के कारण चुनाव में दिक्कत झेलनी पड़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.