ETV Bharat / state

Rajasthan Govt Schools : आज से छात्र खेलेंगे 48 खेल, 4 समूहों में बांटे

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 10:30 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 12:38 PM IST

स्कूली बच्चों के लिए शिक्षा विभाग ने खेल प्रतियोगिता के दायरे को बढ़ाते हुए 30 खेलों (Education department adds 30 more sports ) को शामिल किया है. प्रतियोगिता में पहले 18 खेल शामिल थे. इसमें अब 30 खेलों को और जोड़ा गया है.

Education department adds 30 more sports
Education department adds 30 more sports

जयपुर. शिक्षा विभाग ने स्कूली छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल प्रतियोगिता के आयोजन के दायरे को बढ़ाने की योजना बनाई है. जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्र इनमें शामिल हो सकें. पहले इस प्रतियोगिता में केवल 18 खेल ही शामिल थे. लेकिन अब इसमें कई ग्रामीण खेलों को शामिल करते हुए 30 खेलों को और जोड़ा गया है. विभाग ने अब खेल प्रतियोगिताओं का कैलेंडर भी जारी कर दिया है.वहीं खेलों को भी चार समूहों में बांटा गया है. खास बात यह है कि इन खेलों में छात्र-छात्राएं दोनों भाग (30 more sports for Rajasthan Govt Schools) ले सकेंगे.

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्र अब पढ़ाई के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. जिला स्तर पर 6 नवंबर से 17 नवंबर तक और राज्य स्तर पर 14 नवंबर से 16 जनवरी तक खेलों के समूह के मुताबिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. प्रतियोगिताओं का आयोजन 17 से 19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए किया जा रहा है. इन खेलकूद प्रतियोगिता में 48 खेलों को शामिल किया गया है और इन्हें चार समूह में बांटा गया है.

पढ़ें. Sports talent in Rajasthan: खिलाड़ियों के टेलेंट को सर्च कर उन्हें खेल सुविधा से जोड़ने से मिलेंगे मेडल: कृष्णा पूनिया

समूहवार ये खेल हैं शामिल (sports added By Education department in Rajasthan)

  • पहले खेल समूह में फुटबॉल, टेनिस, क्रिकेट, जिम्नास्टिक, बॉल बैडमिंटन, हैंडबॉल, सॉफ्टबॉल, हॉकी, नेटबॉल, जूडो, ताईक्वांडो, बॉक्सिंग, तैराकी, वॉलीबॉल, कुश्ती, जूडो और शतरंज शामिल हैं.
  • दूसरे समूह में तीरंदाजी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, क्रिकेट, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, सितोलिया, मलखंभ, कबड्डी, खो-खो, रोलबॉल, वुशू, सेपक टकरा, सुपर सेवन क्रिकेट और साइक्लिंग रोड शामिल हैं.
  • तीसरे समूह में कराटे, शूटिंग बॉल, टेनिस बॉल, क्रिकेट, थ्रो बॉल, टेनिस वॉलीबॉल, स्पीडबॉल, राइफल शूटिंग, कैरम, पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, रोलर स्केटिंग, स्कॉय, योगा, रग्बी फुटबॉल, लगौरी, साइक्लिंग शामिल किए गए हैं.
  • चौथे समूह में एथलेक्टिस शामिल हैं.

ऐसे होगा आयोजन

  • पहले समूह की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 6 नवंबर से 9 नवंबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 14 नंवबर से 18 नवंबर तक होगी.
  • दूसरे समूह की जिला स्तरीय प्रतियोगिा 10 नवबर से 13 नवंबर तक और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 20 नवंबर से 24 नवंबर तक होगी.
  • तीसरे समूह की जिला स्तरीय प्रतियोगता 14 नवंबर से 17 नवंबर तक और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक होगी.
  • चौथे समूह की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 2 दिसंबर से 5 दिसंबर व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 11 जनवरी से 16 जनवरी तक होंगी.
Last Updated : Nov 6, 2022, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.