ETV Bharat / state

फोटोग्राफरों पर कोरोना की मार, सीएम से लगाई आर्थिक मदद की गुहार

author img

By

Published : Aug 19, 2020, 9:02 PM IST

19 अगस्त को पूरे देश में विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जा रहा है. जिसमें कई फोटोग्राफरों को सम्मानित किया जा रहा है. वहीं कई फोटोग्राफर इस साल कोरोना महामारी की वजह से बेरोजगार हो गए हैं. इसी के तहत रेनवाल में फोटोग्राफर एसोसिएशन से जुडे फोटाेग्राफरों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें आर्थिक पैकेज की मांग की गई है.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, रेनवाल न्यूज
रेनवाल में कोरोना संकट में फोटोग्राफरों पर मंडरा रहा आर्थिक संकट

रेनवाल(जयपुर). विश्व फोटोग्राफी दिवस पर देश दुनिया में फोटोग्राफरों की कला को सराहते हुए उनका सम्मान किया जा रहा है. वहीं जयपुर जिले के रेनवाल कस्बे सहित क्षेत्र में कोरोना काल में बेरोजगार हुए फोटोग्राफर ने मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. कस्बे के फोटोग्राफर एसोसिएशन से जुडे फोटाेग्राफरों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार सुमन चौधरी को सौंपा है. साथ ही बेरोजगार हुए फाेटोग्राफरों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज दिलवाने की मांग की है.

यादों का संग्रह फोटो व वीडियो के माध्यम से अपनी कल्पना से कैद करने वाले फोटोग्राफरों पर कोरोना काल आफत बनकर टूटा है. शादी विवाह व अन्य समारोह रदद कर दिए जाने से सीजन में सब फोटोग्राफर बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में फोटोग्राफरों पर परिवार के भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है.

वहीं, फोटोग्राफरों का कहना है कि हर वर्ष गर्मियों में बड़े पैमाने में शादियां होती हैं, लेकिन इस वर्ष सीजन में लॉकडाउन किया गया है. साथ ही सभी ने विवाह समारोह सहित अन्य मांगलिक कार्य रद्द कर दिए गए हैं. जिसके बाद फोटोग्राफरों को दिए गए ऑर्डर भी वापस ले लिए गए हैं.

पढ़ें: प्रदेश के 129 नगर निकाय चुनाव 20 अक्टूबर तक स्थगित, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश

बता दें कि फोटोग्राफरों ने सरकार से संकट की इस घड़ी में बेरोजगार हुए फोटोग्राफरों को विशेष आर्थिक पैज देने जिसमें बिना ब्याज का लोन सहित प्रतिमाह भत्ता दिलवाने की मांग की है. साथ ही फोटोग्राफरों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिलाने व शादी विवाह समारोह में 50 की जगह 1 हजार व्यक्तियों की मौजूदगी की मांग की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.