ETV Bharat / state

अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में बज सकती चुनावी रणभेरी, निर्वाचन आयोग आज से 3 दिवसीय राजस्थान दौरे पर

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2023, 9:13 AM IST

भारत निर्वाचन आयोग आज से 3 दिवसीय राजस्थान दौरे पर आ रही है. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज जयपुर में अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों का जायजा लेगा.

भारत निर्वाचन आयोग आज से 3 दिवसीय राजस्थान दौरे पर
भारत निर्वाचन आयोग आज से 3 दिवसीय राजस्थान दौरे पर

जयपुर. राजस्थान सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणभेरी अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में बज सकती है. जहां एक और राजनीतिक पार्टियों अपनी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है, वहीं भारत निर्वाचन आयोग ने भी चुनावी तैयारी को अंतिम रूप देने जा रही है. इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग आज से राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर आ रही है. यह आयोग निर्वाचन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ में मैराथन बैठकर करके प्रदेश में चुनाव की तैयारी का जायजा लेंगे. बताया जा रहा है कि जल्दी ही निर्वाचन आयोग अन्य राज्यों का भी दौरा कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.

आयोग आज से तीन दिन राजस्थान में : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल तीन दिवसीय यात्रा पर 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जयपुर आ रहे हैं. इस दौरान वे प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव-2023 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त, आयुक्तगण औऱ अन्य वरिष्ठ अधिकारी जयपुर में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इसके पश्चात आयोग एन्फोर्समेंट एंजेंसियों जैसे राज्य पुलिस, सीपीएफ, आयकर, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यिक कर विभाग, राज्य की लीड बैंक के समन्वयक, रेलवे तथा एयरपोर्ट आदि के नोडल अधिकारियों से विधासनभा चुनाव-2023 के संबंध में चर्चा करेंगे. गुप्ता ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष 30 सितंबर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी और केन्द्रीय पुलिस बल के नोडल अधिकारियों की ओर से तैयारियों से संबंधित प्रजेंटेशन दिया जाएगा. इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस महानिरीक्षकों, जिला पुलिस अधीक्षकों और चुनाव से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव पूर्व तैयारियों का जायजा लेंगे.

पढ़ें Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा के हिंदुत्व पॉलिटिक्स पर कांग्रेस ने की पलटवार की तैयारी, मंदिर दर्शन कर सीएम गहलोत दे रहे ये सियासी संदेश

1 अक्टूबर को मीडिया से मुखातिब : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दौरे के आखिरी दिन 1 अक्टूबर को मुख्य चुनाव आयुक्त और आयुक्तगण मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक में विधानसभा आम चुनाव-2023 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और प्रेस से मुखातिब होंगे. तीन दिवसीय दौरे में उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू, धर्मेन्द्र शर्मा, नितेश व्यास, अजय भादू, ह्रदयेश कुमार, महानिदेशक बी नारायण, संयुक्त निदेशक अनुज चांडक और सचिव अश्विनि कुमार मोहल भी रहेंगे.

पढ़ें Challenge to Arjun Meghwal : गोविंद मेघवाल ने दी केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को खाजूवाला से चुनाव लड़ने की चुनौती, कही ये बड़ी बात

अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में लग सकती है आचार सहिंता : बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम इन पांच राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इन्हीं चुनाव की तैयारी को लेकर निर्वाचन आयोग लगातार अलग-अलग राज्यों में दौरा कर रहा है. राजस्थान से पहले तीन अन्य राज्यों का दौरा कर चुके है. 24 सितंबर को छत्तीसगढ़, 29 अगस्त को मिजोरम, 4 सितंबर को मध्य प्रदेश का दौरा पूरा हो चुका है. वहां पर आयोग ने चुनावी तैयारी का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. अब 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक राजस्थान का दौरा होगा और उसके बाद फिर तेलंगाना के दौरा होगा. आयोग का यह चुनाव को लेकर अंतिम दौरे हैं जैसे ही दौरे पूरे होंगे उसके बाद आयोग इन पांचों राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगा. सूत्रों की मानें तो 15 अक्टूबर से पहले चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है.

पढ़ें Rajasthan Assembly Election 2023 : 1 अक्टूबर को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक, उम्मीवारों के नाम पर लगेगी मुहर

विधानसभा का कार्यकाल : बता दें कि पांच राज्यों में एक साथ चुनाव होने हैं. इन पांचों राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. विधानसभाओं के कार्यकाल के समापन को देखें तो मिजोरम का 17 दिसंबर 2023, छत्तीसगढ़ का 3 जनवरी 2024, मध्य प्रदेश 6 जनवरी 2024, राजस्थान का 14 जनवरी 2024, तेलंगाना 16 जनवरी 2024 को कार्यकाल समाप्त हो जाएगा.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.