ETV Bharat / state

Drugs Caught in Jaipur: लग्जरी कार में मिली ड्रग्स, सीआईडी ने चालक को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 26, 2023, 9:46 PM IST

जयपुर की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से 60 हजार रुपये (Drugs smuggler arrested in Jaipur) की एमडीएमए ड्रग्स बरामद की है. मामले में आरोपी चालक को गिरफ्तार कर पुछताछ की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच और चंदवाजी थाना पुलिस ने गुरुवार शाम संयुक्त कार्रवाई करते हुए ड्रग स्मगलर को पकड़ा है. टीम ने कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी गाड़ी से 12 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स के साथ चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कार को भी जब्त कर लिया है. गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

सूचना पर पुलिस ने दिल्ली हाईवे पर नाकाबंदी कर चंदवाजी इलाके में एक लग्जरी कार में सवार तस्कर जहूर मोहम्मद पुत्र फैज मोहम्मद (50) निवासी नारायण पुरी कॉलोनी खातीपुरा रोड को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 12 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद की गई है जो उसने दिल्ली से तस्करी कर लाना स्वीकार किया है. ड्रग्स की कीमत 60 हजार रुपये के करीब बताई जा रही है.

पढ़ें. Fake currency seized: मकान में चल रहा था नकली नोट छापने का काम, 200 रुपए के 1232 जाली नोट बरामद

दिल्ली से तस्करी कर जयपुर में ड्रग्स सप्लाई की सूचना
एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि आरोपी के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह दिल्ली से एमडीएमए ड्रग्स लाकर जयपुर में सप्लाई करता है. सूचना पर क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के सुपरविजन में एक विशेष टीम गठित कर दिल्ली रूट पर रवाना की. जोधपुर नंबर की संदिग्ध लग्जरी कार से आरोपी जहूर मोहम्मद दिल्ली से लौट रहा था. इस बारे में सीआईडी टीम ने थानाधिकारी चंदवाजी उदय सिंह को सूचना देकर दिल्ली जयपुर हाईवे पर टीएमसी पुलिया के पास नाकाबंदी कराई.

नाकाबंदी के दौरान दिल्ली की तरफ से आ रही संदिग्ध लग्जरी कार को रुकवाने पर चालक तेजी से भागने लगा जिसे टीम ने घेर कर रोक लिया. लग्जरी कार में सवार चालक जहूर मोहम्मद की तलाशी लेने पर उसकी जेब से प्लास्टिक की थैली में 12 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद की गई. इस पर कार जब्त कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत चंदवाजी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली के वजीरपुर इलाके में फ्रेंक नाम के व्यक्ति से अक्सर यह ड्रग लाकर जयपुर के विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.