ETV Bharat / state

बुलेट से पटाखे की आवाज निकलने पर अब जब्त होगा ड्राइविंग लाइसेंस

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 7:33 PM IST

जयपुर में बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न लगाकर सड़कों पर धड़ल्ले से बाइक दौड़ाने वाले युवक यातायात पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं. समझाइश और कार्रवाइयों के बाद भी ये अपनी हरकतों से बाज (Bullet riders increase trouble of traffic police) नहीं आ रहे हैं.

Bullet riders increase trouble of traffic police
Bullet riders increase trouble of traffic police

डीसीपी ट्रैफिक प्रह्लाद सिंह कृष्णिया

जयपुर. बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर सड़क पर पटाखे जैसी तेज आवाज निकालने वाले वाहन चालकों पर राजधानी जयपुर की यातायात पुलिस प्रभावी रूप से अंकुश नहीं लगा पा रही है. इसके साथ ही बाइक पर प्रेशर हॉर्न भी धड़ल्ले से लगवाए जा रहे हैं. राजधानी जयपुर के अलग-अलग इलाकों में कमोबेश हर दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन कड़ी कार्रवाई नहीं होने से इस तरह के उत्पात फैलाने वाले वाहन चालकों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद हो रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो यातायात पुलिस ने बीते एक साल में इस तरह के मामलों में कार्रवाई भी की है और पकड़े गए युवाओं से समझाइश भी की है. लेकिन फिलहाल जयपुर की सड़कों पर ऐसे मामले थम नहीं रहे हैं.

पुलिस उपायुक्त (यातायात) प्रह्लाद सिंह कृष्णिया ने बताया कि बाइक के साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज निकालकर मोटर वाहन नियमों का उल्लंघन करने वाले 189 वाहन चालकों का चालान किया गया है. इनमें से 131 वाहन चालकों ने यातायात पुलिस के समक्ष जुर्माना भरकर 65500 रुपए बतौर जुर्माना अदा किए. जबकि 58 वाहन चालकों ने कोर्ट में जुर्माना जमा करवाया है. उनका कहना है कि ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ अब सख्ती की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - जयपुर: बुलेट बाइक के साइलेंसर के जरिए पटाखे की आवाज निकालने वाले चालकों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त

ध्वनि प्रदूषण और हादसों की वजह - बाइक के साइलेंसर में बदलाव कर पटाखे की आवाज निकालने और प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करने से ध्वनि प्रदूषण तो होता ही है. इसके साथ ही यह हादसे का कारण भी बन जाते हैं. सड़क पर तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाते समय अचानक प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने या साइलेंसर से पटाखे की आवाज निकालने से आसपास चल रहे वाहन चालकों का ध्यान भी भटक जाता है. ऐसे में कई बार ध्यान भटकने से हादसे भी हो जाते हैं.

अब नहीं माने तो जब्त होगा लाइसेंस - डीसीपी (ट्रैफिक) प्रह्लाद सिंह कृष्णिया ने कहा कि बाइक के साइलेंसर में बदलाव कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले चालकों पर यातायात पुलिस कार्रवाई कर रही है. ऐसे मामले सामने आने पर वाहन को सीज करने की कार्रवाई की जाती है. यदि बाइक पर हॉर्न या मॉडिफाइड साइलेंसर पाया जाता है तो उसे हटा दिया जाता है. इस तरह के वाहनों पर कार्रवाई लगातार की जा रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अब हम ऐसे वाहनों को नहीं चलने देंगे. इसको लेकर आगामी दिनों में अभियान चलाकर ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी और उनके ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.