ETV Bharat / state

कांग्रेस की गारंटियों का रेवड़ियां कहकर मजाक उड़ाने वाले पीएम मोदी खुद देने लगे गारंटीः डोटासरा

author img

By

Published : Jul 28, 2023, 7:31 PM IST

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पीएम मोदी के गारंटी शब्द यूज करने को लेकर कटाक्ष किया है.

Dotasra takes a jibe at PM Modi over using guarantee word in her speech in Sikar
कांग्रेस की गारंटियों का रेवड़ियां कहकर मजाक उड़ाने वाले पीएम मोदी खुद देने लगे गारंटीः डोटासरा

डोटासरा ने पीएम मोदी से कहा, ये गारंटियां चाहिए लोगों को...

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सीकर में हुई सभा में दो बार मोदी की गारंटी शब्द का इस्तेमाल किया. एक बार उन्होंने पाकिस्तान, बांग्लादेश, चाइना और अमेरिका से काफी कम यूरिया मिलने को किसानों के लिए मोदी की गारंटी बताया, तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार बनाने पर देश की अर्थव्यवस्था के मजबूत होने और उसमें राजस्थान की भागीदारी होने की गारंटी की बात कही.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के गारंटी शब्द पर कहा कि जब कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में जनता के लिए पांच गारंटी दी, तो उसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर मखौल उड़ाया. यही हाल राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से दी गई 10 गारंटियों को लेकर भी रहा. उन्होंने कांग्रेस की इन गारंटियों को रेवड़ियां बताकर कई बार मखौल उड़ाया, लेकिन अब वही प्रधानमंत्री खुद गारंटी दे रहे हैं. मतलब साफ है कि इस बार भाजपा का मामला गड़बड़ है. उनकी प्रदेश में दाल गलने वाली नहीं है.

पढ़ें: PM Modi Sikar visit : पीएम मोदी ने देश को कई विकास योजनाओं की दी सौगात, किसानों के खाते में 17 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर

डोटासरा ने बताया- ये गारंटी चाहिए लोगों कोः डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गारंटी शब्द इस्तेमाल किए जाने पर कहा कि सीकर में जिस तरह से उन्होंने यूरिया और डबल इंजन की सरकार को लेकर गारंटी शब्द का इस्तेमाल किया है. हालांकि राजस्थान और देश का किसान उनसे आशा करता था कि वह किसान कर्ज माफी को लेकर राहत देने, युवाओं के लिए अग्निवीर बंद कर सेना में पुराने तरीके से नौकरी देने, राजस्थान के लोगों को ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने और देश में जातिगत जनगणना करने की गारंटी देते.

पढ़ें: PM Modi Rajasthan visit : सीएम गहलोत ने लगाया PMO पर भाषण काटने का आरोप, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर किया पीएम का स्वागत

डोटासरा ने कहा कि देश के लोगों को आज भी प्रधानमंत्री से उन दो करोड़ नौकरियां की गारंटी चाहिए, जो उन्होंने 2014 में दी थी. देशवासी इंतजार कर रहे हैं कि कब प्रधानमंत्री चीन के कब्जे में हमारी जमीन से हटाने की गारंटी देंगे. पाकिस्तान को लाल आंख दिखाकर कब आतंकवाद समाप्त करने की गारंटी देंगे. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन मुद्दों पर बोलने की जगह कपोल कल्पित बातें की. वे देश को गुमराह करने की बात करते हैं. इसकी सच्चाई देश के लोगों को पता लग चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.