ETV Bharat / state

नीतीश कुमार के बयान पर सांसद दीया कुमारी का तीखा हमला, बोलीं- सहयोगी दलों की खामोशी निंदनीय

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2023, 5:17 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर सांसद और भाजपा की विद्याधर नगर से प्रत्याशी दीया कुमारी ने तीखा हमला किया है. गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए दीया ने कहा कि नीतीश कुमार का बयान शर्मनाक है. साथ ही सहयोगी दलों के नेताओं की खामोशी भी निंदनीय है.

Rajasthan assembly Election 2023
नीतीश का बयान निंदनीय

दीया कुमारी का कांग्रेस पर हमला

जयपुर. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महिलाओं को लेकर दिए गए बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. नीतीश कुमार ने भले अपने बयान पर माफी मांग ली हो, लेकिन बीजेपी इस मुद्दे के पर लगातार हमलावर है. इस बीच बीजेपी की राजसमंद से सांसद और विद्याधर नगर से प्रत्याशी दीया कुमारी ने नीतीश कुमार के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. दीया कुमारी ने कहा कि नीतीश कुमार का यह बयान शर्मनाक है और इसके साथ ही सहयोगी दलों के नेताओं की खामोशी भी निंदनीय हैं . दीया ने प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही घटना पर भी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से जवाब मांगा.

कांग्रेस नेताओं की खामोशी निंदनीय: दीया कुमारी ने कहा कि "सदन में एक मुख्यमंत्री का इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना महिलाओं को शर्मसार करने वाला है, देश की राजनीति के इतिहास में इस तरह से शायद ही किसी नेता ने बयान दिया हो". दीया कुमारी ने कहा कि "24 घंटे बाद उन्होंने अपने बयान पर भले ही माफी मांग ली हो, लेकिन कांग्रेस और कांग्रेस के सहयोगी दलों के नेताओं की सोच अब देश की महिलाओं के सामने आ चुकी है और देश की आधी आबादी अब उन्हें माफ करने वाली नहीं है". उन्होंने कहा कि नीतीश के बयान पर उनके सहयोगी दल कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने अब तक एक शब्द भी नहीं बोला है. इस पूरे मामले पर उनकी खामोशियां ये बताने के लिए काफी है कि महिलाएं और बच्चियों के मुद्दे सिर्फ उनके लिए चुनावी स्टंट हो सकते हैं, लेकिन वह उनके लिए गंभीर और चिंतित नहीं हैं.

पढ़ें:अमित शाह के फोन पर मान गए राजपाल, कहा- मेरे चुनाव लड़ने से ज्यादा जरूरी भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को हटाना है

पढ़ें:कांग्रेस सरकार ने संवाद स्थापित किया, विवाद नहीं- पवन खेड़ा

35 हजार महिलाओं को न्याय का इंतजार: दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में 5 साल कि कांग्रेस सरकार से हर वर्ग दुखी है, खासकर के महिलाएं जो सुरक्षित माहौल चाहती हैं, लेकिन कांग्रेस की सरकार में उन्हें सुरक्षा मिलना तो दूर अपराधियों को संरक्षण दिया गया है. उन्होंने कहा कि "प्रदेश में महिलाओं का रुझान भाजपा की तरफ दिख रहा है, वह 25 नवंबर का इंतजार कर रही हैं जिस दिन मतदान होगा उसी दिन ये महिलाएं अपने मत का प्रयोग करके कांग्रेस का सूपड़ा साफ करेंगी". उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपराध का ग्राफ इस कदर बढ़ रहा है कि आज 35000 से ज्यादा महिलाएं और बच्चियां न्याय मांग रही हैं. दीया कुमारी ने कहा कि प्रियंका गांधी कहती हैं कि मैं बेटी हूं लड़ सकती हूं, लेकिन वह राजस्थान में इन पीड़ित महिला और बच्चियों के दर्द को बांटने के लिए क्यों नहीं आईं?.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.