ETV Bharat / state

डंपर और मिनी ट्रक में भिड़ंत के बाद सड़क पर फैला डीजल, कई वाहन हुए स्लिप...6 लोग घायल

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 3:21 PM IST

जयपुर के मानसरोवर इलाके में गुरुवार सुबह तेज रफ्तार डंपर और मिनी ट्रक में भिड़ंत (Collision between Dumper and Mini Truck in Jaipur) हो गई. इस दौरान डंपर का डीजल टैंक फट गया और डीजल सड़क पर बिखर गया. हादसे के बाद से दोनों चालक फरार हैं. वहीं सड़क पर बिखरे डीजल के कारण कई वाहन स्लिप हो गए.

डंपर और मिनी ट्रक में टक्कर
डंपर और मिनी ट्रक में टक्कर

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में गुरुवार सुबह न्यू सांगानेर रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के (Collision between Dumper and Mini Truck in Jaipur) सामने एक तेज रफ्तार डंपर और मिनी ट्रक में भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद डंपर का डीजल टैंक फटने से रोड पर डीजल बिखर गया. इस दौरान वहां से गुजर रहे कई वाहन स्लिप हुए. जिसमें कई लोग घायल हो गए.

मानसरोवर थानाधिकारी दिलीप सोनी ने बताया कि वाहन स्लिप होने के चलते 6 लोग घायल हो (Diesel spread on road after Collision) गए. इनमें से कुछ लोगों को ज्यादा चोट भी लगी है. हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. हादसे की सूचना पर मानसरोवर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया है.

पढ़ें. Sirohi Road Accident: दो कारों आमने सामने की भिड़ंत में बच्चे की मौत, 6 घायल

रोड पर डलवाई मिट्टी फिर भी स्लिप होते रहे वाहन : हादसे के बाद सड़क पर बिखरे डीजल के चलते पुलिस ने उसपर मिट्टी भी डलवाई. लेकिन इसके बाद भी कई वाहन स्लिप होते रहे. एक तेज रफ्तार कार स्लिप होकर डिवाइडर पर लगी रेलिंग से टकराते हुए मिनी ट्रक से जा टकराई. हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि कार सवार युवक भी घायल हो गए. इस दौरान कुछ वाहन चालक भी स्लिप हुए और उन्हें भी हल्की चोटें आईं. इसे देखते हुए चार पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है.

हादसे के बाद डायवर्ट किया गया यातायात : न्यू सांगानेर रोड पर हादसा होने के बाद कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जिसे सुचारू कराने में पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं सड़क पर फैले डीजल से वाहनों के स्लिप होने के चलते कुछ देर के लिए पुलिसकर्मियों को न्यू सांगानेर रोड से यातायात मध्यम मार्ग की ओर डायवर्ट करना पड़ा. इसके चलते मध्यम मार्ग पर भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं, हादसे के बाद डंपर और मिनी ट्रक के चालक मौके से फरार हो गए हैं. इसके बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क पर से हटवा कर यातायात को सुचारू करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.