ETV Bharat / state

केसरिया महापंचायत में नहीं आएंगे पं. धीरेंद्र शास्त्री, वीडियो जारी कर अटकलों पर लगाया विराम

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 10:50 AM IST

Updated : Mar 31, 2023, 12:44 PM IST

क्षत्रिय समाज की श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना आगामी 2 अप्रैल यानी रविवार को केसरिया महापंचायत बुलायी है. माना जा रहा है कि राजपुत व संत समाज इसके जरिये अपना शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो संदेश

जयपुर. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के आह्वान पर 2 अप्रैल को केसरिया महापंचायत होनी है. जिसमें क्षत्रिय समाज और संत समाज जुट कर अपनी मांगों को उठाएगा. इस महापंचायत में बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी. जिस पर खुद धीरेंद्र शास्त्री ने ही विराम लगा दिया. हालांकि उन्होंने इस महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा लोगों को सहभागी बनकर महापंचायत को सफल बनाने की अपील की है.

जाट समाज और ब्राह्मण समाज के बाद 2 अप्रैल को क्षत्रिय समाज एक बार फिर अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है. जिसमें संत समाज के शामिल होने का सुचना है. इस शक्ति प्रदर्शन के जरिए क्षत्रिय कल्याण बोर्ड, चुनाव में ईडब्ल्यूएस को दूसरे आरक्षित वर्गों की तरह रिजर्वेशन देने, ईडब्ल्यूएस का सरलीकरण, विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से विधानसभा चुनाव में क्षत्रिय समाज की जनसंख्या के आधार पर प्रतिनिधित्व देने, संतों की रक्षा के लिए एक्ट बनाने और आनंदपाल एनकाउंटर के समय सामाजिक नेताओं पर जो मुकदमे लगाए गए थे उन्हें वापस लेने जैसी मांगों को प्रमुखता से उठाया जाएगा.

महापंचायत में 3 मंच लगाए जाएंगे. जिसमें से एक पर संत समाज विराजमान होगा. इस संत समाज में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के जुड़ने की भी अटकलें लगाई जा रही थी. हालांकि धीरेंद्र शास्त्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए इस महापंचायत के सफल होने की कामना करते हुए, कथाओं के कारण होने वाली व्यस्तता के चलते महापंचायत में नहीं पहुंचने की बात कही है.

पढ़ें Brahmin Mahapanchayat : जाट समाज के बाद अब ब्राह्मणों ने भरी हुंकार, मुख्यमंत्री बनाने की मांग...

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारा भारत विविधताओं से भरा है और भारत के रंग अनेक हैं. सनातनीय संस्कृति के संरक्षण के लिए समूचे भारत में अनेक क्षेत्रों से लोग अपना संकल्प और अपनी ऊर्जा को लगाकर अपने भारत को विश्व गुरु बनाने की यात्रा पर निकले हैं. इसमें प्रमुख भूमिका करणी सेना की भी मानी जाए, तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. आगामी 2 अप्रैल को केसरिया महापंचायत करणी सेना के तत्वावधान में सनातन संस्कृति के उत्थान, संरक्षण, संवर्धन के लिए की जा रही है.

उन्होंने कहा कि उनकी कथाओं के कारण अत्यधिक व्यस्तता है. इसलिए वो इस महापंचायत में नहीं पहुंच पाएंगे. लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से इस महापंचायत के निर्विघ्नं संपन्नता की बधाई देते हैं. साथ ही अपील की कि समूचे राष्ट्र के लोग इस कार्य में सहभागी बनें, अपनी चेतना से जुड़े. ताकि ये कार्य निर्विघ्न संपन्न हो. विश्व और समाज कल्याण का ये कार्य ऐसे ही सतत होता रहे.

बता दें कि बीते दिनों हुई ब्राह्मण महापंचायत में भी बागेश्वर धाम के पं धीरेंद्र शास्त्री का आना प्रस्तावित था. हालांकि उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ. वहीं अब केसरिया महापंचायत में भी उनके नहीं पहुंचने की सूचना उन्होंने सार्वजनिक की है.

Last Updated : Mar 31, 2023, 12:44 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.