ETV Bharat / state

कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक: कार्यकर्ताओं ने विधायकों की टिकट काटने की मांग को लेकर किया हंगामा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 13, 2023, 6:38 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 7:14 PM IST

congress workers protest in Jaipur
टिकट काटने की मांग को लेकर हंगामा

प्रदेश कांग्रेस वार रूम में डोटासरा, गहलोत, पायलट सहित कांग्रेस इलेक्शन कमिटी के नेताओं ने बैठक की. इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय के बाहर कुछ विधायकों के टिकट काटने की मांग को लेकर हंगामा किया.

टिकट काटने की मांग को लेकर हंगामा

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस पार्टी के टिकट को लेकर कांग्रेस वाररूम में डोटासरा, गहलोत, पायलट समेत कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के नेता बैठक कर रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की ओर से आज यह प्रस्ताव भी लाया जाएगा कि पैनल भेजने के साथ ही आलाकमान जिसे चाहे उसे पैनल के बाहर से भी टिकट दे सकता है. कांग्रेस वाररूम में बैठक के दौरान ही मुख्यालय के बाहर अलग-अलग विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने कुछ विधायकों के टिकट काटने की मांग को लेकर हंगामा किया.

कांग्रेस वाररूम के बाहर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में सवाई माधोपुर, किशनपोल, गंगापुर सिटी और सरदारशहर विधायकों के खिलाफ लोग पहुंचे हैं. ये कार्यकर्ता अपने साथ बैनर-पोस्टर लेकर पहुंचे हैं और स्थानीय विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का साफ कहना है कि अगर स्थानीय विधायकों या विधायक का टिकट पाने वाले नेताओं के टिकट नहीं काटे गए, तो फिर कांग्रेस पार्टी चुनाव नहीं जीतेगी.

पढ़ें: Uproar Over BJP MLA Statement : विधायक नरपत सिंह राजवी के बयान पर बवाल, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच बोले- अविलंब मांगे माफी

आज जिन नेताओं या विधायकों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस वाररूम के बाहर कार्यकर्ता इकट्ठा हुए, उनमें सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार, किशनपोल से विधायक अमीन कागजी, सरदारशहर से विधायक अनिल शर्मा, गंगापुर सिटी से निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा और फुलेरा से लंबे समय से टिकट पा रहे हरि सिंह परिवार के खिलाफ नारेबाजी हो रही है. हालत यह है कि जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट वार रूम में बैठक में शामिल होने पहुंचे, उस समय भी कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे.

Last Updated :Oct 13, 2023, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.