ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक छात्रावास भवन के लिए जमीन निशुल्क देने की मांग, शांति धारीवाल से मिला प्रतिनिधिमंडल

author img

By

Published : May 4, 2023, 5:07 PM IST

राजधानी जयपुर में प्रस्तावित अल्पसंख्यक बालक छात्रावास के लिए निशुल्क जमीन देने की मांग को लेकर आज गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल से मुलाकात की है.

Land for Minority Hostel Building
शांति धारीवाल से मिला प्रतिनिधिमंडल

जयपुर. राजधानी जयपुर में बनने वाले अल्पसंख्यक बालक छात्रावास के लिए पांच हजार वर्ग मीटर जमीन निशुल्क देने की मांग को लेकर मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल से मुलाकात की है. इस मौके पर आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा और विधायक अमीन कागजी भी मौजूद रहे. प्रतिनिधिमंडल ने नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को एक ज्ञापन भी दिया. जिसमें उन्होंने छात्रावास के लिए जमीन निशुल्क देने की मांग रखी है. प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री धारीवाल के सरकारी निवास पर मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान मंत्री शांति धरिकाल ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को आश्वस्त किया कि जल्दी ही आवंटन पत्र उन्हें सौंप दिया जाएगा.

आवासन मंडल से निर्माण करवाने की भी मांग : इस प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री शांति धारीवाल से मुलाकात के दौरान यह भी मांग रखी कि अल्पसंख्यक बालक छात्रावास के भवन निर्माण का काम राजस्थान आवासन मंडल द्वारा करवाया जाए. इस पर मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि अल्पसंख्यक विभाग मंडल को निर्धारित राशि स्थानांतरित कर प्रस्ताव भेजता है तो मंडल निर्माण कार्य करवा देगा.

पढे़ं : जयपुर में 950 व्यापारियों पर लटकी रोजगार संकट की तलवार, मंत्री शांति धारीवाल ने भी मायूस लौटाया

प्रताप नगर में मांगी 5 हजार वर्ग मीटर जमीन : बता दें कि अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग अल्पसंख्यक बालक छात्रावास भवन के लिए प्रताप नगर, आवासीय योजना जयपुर के सेक्टर-3 विस्तार स्थित 5 हजार वर्ग मीटर भूमि निशुल्क आवंटन करने की मांग कर रहा है. इस मौके पर अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक जमील कुरैशी, अब्दुल सलाम जौहर, हाफिज मंजूर खान, नजीमुद्दीन, शब्बीर खान, अनवर शाह और शौकत कुरैशी आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.