ETV Bharat / state

रामसागर बांध में तैरता मिला युवक का शव, दो दिन से था लापता

author img

By

Published : Oct 17, 2022, 4:29 PM IST

जयपुर के चंदलाई गांव में रामसागर बांध में दो दिनों से लापता युवक का शव तैरता (Missing Youth Found dead in Ramasagar Dam) मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है. युवक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था.

File Photo
Dead Body of Missing Youth Found in Jaipur

चाकसू (जयपुर). शिवदासपुरा थाना इलाके के चंदलाई गांव के रामसागर बांध में सोमवार सुबह युवक का शव तैरता मिला. युवक पिछले दो दिन से लापता था. थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बांध से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है. प्रथम दृष्या मौत का कारण पानी में डूबने से बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच एक्सीडेंट, सुसाइड और हत्या के एंगल पर कर रही है.

थानाधिकारी हरिपाल सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान अरविंद कुमार पंवार (27) पुत्र चतराराम मेघवाल (Dead Body of Missing Youth Found in Jaipur) निवासी बाड़मेर के रूप में हुई है. युवक विवेक विहार श्याम नगर में रहकर प्रतियोगी एग्जाम की तैयारी कर रहा था. सोमवार सुबह करीब 6 बजे चंदलाई गांव में स्थित रामसागर बांध में युवक का शव पानी में तैरता दिखा. बांध में लाश देखकर ग्रामीणों ने शिवदासपुरा थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची ने शव को बांध से बाहर निकलवाया.

पढ़ें. Dead Body in Sirohi : हाथ-पैर बांधे वेस्ट बनास बांध में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

शव दो दिन पुराना : पुलिस का कहना है कि शव करीब 2 दिन पुराना है. पानी में रहने के कारण बॉडी फूल (Youth Found Dead in Ramsagar dam) गई है. मृतक की जेब से उसका मोबाइल भी मिला है. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया है. मामले की जांच की जा रही है.

श्याम नगर थाने में गुमशुदगी थी दर्ज : श्याम नगर थाना पुलिस के अनुसार रविवार रात करीब 10:30 बजे अरविंद की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता चतराराम ने दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में बताया कि 15 अक्टूबर को आखरी बार उनकी बात अरविंद से हुई थी. इसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. बेटे से कॉन्टैक्ट नहीं होने पर वह जयपुर आ गए. जयपुर में रिश्तेदार और उसके दोस्तों के यहां अरविंद को ढूंढ रहे थे. काफी प्रयास के बाद भी जब अरविंद का पता नहीं चला तो गुमशुदगी दर्ज करवाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.