ETV Bharat / state

गहलोत के बयान पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का पलटवार: कहा-सीएम गहलोत डरे हुए हैं

author img

By

Published : Aug 19, 2023, 9:51 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार किया है. जोशी ने कहा कि सीएम गहलोत बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के दौरे पर सवाल उठा रहे हैं. ये उनकी डर की भाषा है- हार उन्हें दिखाई दे रही है. इसलिए इस तरह से बोल रहे हैं.

CP joshi hits back at CM Gehlot
गहलोत के बयान पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का पलटवार: कहा-सीएम गहलोत डरे हुए हैं

सीपी जोशी ने दिया गहलोत के बयानों का जवाब

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के दौरे पर सवाल उठाया. गहलोत ने कहा कि प्रदेश के नेता हथियार डाल चुके हैं. इसलिए बार-बार दिल्ली के नेताओं के दौरे हो रहे हैं. सीएम गहलोत के इस बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत डरे हुए हैं. वो अपने टूटते हुए कुनबे को जोड़ने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं. हार सीएम गहलोत को साफ दिखाई दे रही है.

सीएम गहलोत डरे हुए हैं: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बहुत डरे हुए हैं. वो अपनी हकीकत जानते हैं. इसलिए इस तरह के बयान देकर अपना कुनबा जोड़े रखना चाहते हैं. लेकिन कांग्रेस का कुनबा टूट चुका है. कांग्रेस के लोग दूर भगाने वाले हैं. इस डूबते हुए जहाज में कोई बैठना नहीं चाहता है. जोशी ने आगे कहा कि सीएम गहलोत के पास इंटरनल सर्वे रिपोर्ट है. वो जानते हैं कि आगामी चुनाव में क्या होने वाला है. इसलिए बयान देकर अपनी जमी हुई व्यवस्था रखना चाहते हैं, लेकिन ये व्यवस्था ज्यादा दिन रहने वाली नहीं है. क्योंकि जनता दूर जा चुकी है. कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी है.

पढ़ें: Rajasthan Congress Meeting :सीएम बोले- सरकार गिराने में असफल रहे, इसलिए पीएम मोदी और अमित शाह में बदला लेने की आग, मिशन 156 है टारगेट

बीजेपी वन मैन शो नहीं: सीपी जोशी ने सीएम गहलोत के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई पन्ना प्रमुख या बूथ स्तर पर कार्यकर्ता नहीं है. बस उनके पास सिर्फ आरएसएस ही है. जोशी ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस की तरफ वन मैन शो नहीं है. जहां किसी विधायक का टिकट काट दिया, तो नीचे की सारी व्यवस्था डगमगा जाए. यहां संगठन सर्वोपरि है. व्यक्ति विशेष सर्वोपरि नहीं है. जोशी ने कहा कि बीजेपी का नीचे तक स्ट्रक्चर बना हुआ है. संगठनात्मक रचना बनी हुई है. यहां विचार और कमल के चिन्ह के साथ लोग रहते हैं. किसी व्यक्ति के साथ नहीं रहते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.