ETV Bharat / state

कोविड को लेकर सरकार गंभीर, सीएम गहलोत ने की मास्क पहनने और सावधानी बरतने की अपील

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 11:08 PM IST

Covid Review Meeting
Covid Review Meeting

विदेशों के बाद अब देश में भी कोरोना ने दस्तक (Corona Cases in Rajasthan) दे दी है. जिसके बाद राज्य सरकार अलर्ट मोड में है. सोमवार को सीएम गहलोत ने भी कोविड समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने जनता से मास्क पहनने का आग्रह किया है. साथ ही सार्वजनिक जगहों पर जाने पर सावधानी बरतने को कहा है.

जयपुर. कई देशों के बाद भारत में भी कोविड संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. इसको देखते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार ने भी एहतियातन सुरक्षा बरतना शुरू कर दिया है. सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड समीक्षा बैठक (Covid Review Meeting) ली. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में फिर से मास्क को अनिवार्य किया है.

सीएम गहलोत ने कहा कि मास्क से कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से भी बचाव होता (Corona Cases in Rajasthan) है. मास्क पहनने से टी.बी. सहित कई गम्भीर बीमारियों के मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. इसीलिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करें. गहलोत ने कहा कि राज्य में रोग प्रतिरोधक क्षमता और वैक्सीनेशन की स्थिति काफी बेहतर है. प्रदेश में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है.

पढ़ें. कोरोना की आहट से अजमेर में भी बढ़ी बेचैनी और चिंता, उर्स-मकर संक्रांति स्नान पर उमड़ती है भीड़

कोविड की समीक्षा : सीएम गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोविड समीक्षा बैठक ली. उन्होंने कहा कि (CM Gehlot urges to wear mask) राज्य में आमजन की कोविड के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता और वैक्सीनेशन की स्थिति काफी अच्छी है. कई देशों में कोविड मरीजों की संख्या हाल ही में बढ़ी है, लेकिन राजस्थान में ऐसी कोई स्थिति नहीं है. आमजन को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. हालांकि गहलोत ने प्रदेश वासियों से आग्रह किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करना चाहिए. गहलोत ने कहा कि मास्क से कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से बचाव होता है. मास्क पहनने से टी.बी. सहित कई गम्भीर बीमारियों के मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है.

96.4 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन : आरयूएचएस कुलपति डॉ. सुधीर भण्डारी ने बैठक में बताया कि (Vaccination in Rajasthan) राज्य में 96.4 प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज और 90 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है. अब तक राजस्थान में 11.53 करोड़ से अधिक वैक्सीन दी जा चुकी है. दिसम्बर माह में अब तक कोविड के कारण किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है. राज्य में गत सप्ताह में पॉजिटिव दर मात्र 0.28 प्रतिशत दर्ज की गई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वीराज ने बताया कि राज्य में क्वीक सीरो सर्वे करवाया जा रहा है. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा टी. रविकांत, सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

पढ़ें. जोधपुर में चिकित्सा विभाग सतर्क: अस्पतालों में स्क्रिनिंग की तैयारी

सबसे ज्यादा एक्टिव केस जयपुर में : राजस्थान में फिलहाल 83 एक्टिव केस हैं. इनमें सबसे ज्यादा 70 जयपुर जिले (Corona Cases in Jaipur) में हैं. इसे देखते हुए चिकित्सा विभाग ने मंगलवार को प्रदेशभर के चिकित्सा संस्थानों में मॉक ड्रिल और कोविड-19 प्रबंधन के लिए सभी उपकरण और अन्य सेवाएं क्रियान्वित करने के आदेश जारी किए हैं. संयुक्त अभिभावक संघ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए गाइडलाइन जारी करने की मांग की है.

अस्पतालों में मॉक ड्रिल : प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज और सम्बद्ध चिकित्सालयों सहित जिला अस्पतालों, उपजिला अस्पतालों में कोविड के बेहतर प्रबंधन के लिए मंगलवार को मॉक-ड्रिल एक अभियान के रूप में आयोजित की जाएगी. इसके जरिए कोविड प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक चिकित्सीय उपकरण और अन्य सेवाओं की क्रियान्वित सुनिश्चित की जाएगी. प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा टी.रविकांत ने सभी चिकित्सा संस्थानों में आईसीयू बेड्स, ऑक्सीजन प्लांट्स, चिकित्सक - नर्सिंग स्टॉफ, दवाइयों की उपलब्धता और अन्य सभी संबंधित उपकरणों की व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन की क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए मॉक-ड्रिल के निर्देश दिए.

पढ़ें. चिकित्सा सचिव का बयान, कोरोना को लेकर केंद्र से कोई प्रोटोकॉल नहीं मिला...होगा सिरो सर्वे

जोधपुर के रेलवे अस्पताल में लागू होगा 'नो मास्क नो एंट्री' : कोरोना संक्रमण की आशंका के मद्देनजर उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल अस्पताल प्रशासन ने मंगलवार से अस्पताल में ' नो मास्क नो एंट्री ' लागू करने का निर्णय लिया है. साथ ही किसी भी स्थिति से निबटने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली हैं. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए वासुदेवन ने अस्पताल स्टाफ के साथ अब मरीजों और उनके परिजनों के लिए भी मास्क की अनिवार्यता लागू की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.